कोविड टीकाकरण कराने वाले नागरिकों को मिले उपहार

टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने प्रथम टीका लगवाने वाले नागरिकों के लिए संचालित ईनामी योजना शुरू की। इसी के तहत गुरुवार को लकी ड्रॉ निकाला गया।
उपहार  दिए गए
उपहार दिए गएसंवाददाता बैतूल
Published on
Updated on
3 min read

बैतूल, मध्य प्रदेश। कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 17 से 23 सितंबर तक कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका लगवाने वाले नागरिकों के लिए संचालित ईनामी योजना के तहत गुरूवार को जनपद पंचायत बैतूल के सभाकक्ष में खंड क्राइसिस मैनेजमेंट समिति एवं नगर के पूर्व पार्षदों की उपस्थिति में लकी ड्रॉ निकाला गया। जिसमें बैतूल नगर के कुल 15 वैक्सीनेशन सेंटर के 30 हितग्रहियों एवं सेहरा खंड चिकित्सा क्षेत्र के 44 सेक्टरों के 88 हितग्राहियों का चयन कर घड़ी एवं कम्बल उपहार में दिए गए। बैतूल विकासखंड के तीन हितग्राहियों रामनगर निवासी श्री अर्जुन चौरे, बघोली निवासी श्रीमती ईठाबाई भोपते एवं जावरा निवासी श्री संदेश धोटे को मोबाइल उपहार में दिया गया।

मुलताई विकासखंड के अंतर्गत

इसी तरह मुलताई विकासखंड के तहत लकी ड्रा के माध्यम से हितग्राही श्री बसंत, सुश्री रामरती एवं सुश्री रविना को मोबाइल उपहार में दिया गया। साथ ही लकी ड्रा में 31 अन्य हितग्राहियों का टिफिन उपहार के लिए चयन हुआ, जिनमें वैक्सीनेशन सेंटर आंग्ल स्कूल मुलताई की सुश्री प्रीति हारोड़े, मोबाइल टीम-1 की सुश्री फिरूजा बेगम, मोबाइल टीम-2 के श्री महावीर, एक्सीलेंस मुलताई की सुश्री सविता, पीएचसी खेड़ीकोर्ट के श्री तुलस बिसने, बरई के श्री गजानंद, चिखलीकला की सुश्री जयवंती, चौथिया की सुश्री सुमरती, डहुआ की सुश्री ईमला, गौला की सुश्री संगीता, हतनापुर के श्री विजय, जाम के श्री डालू, खैरवानी के श्री धुन्दू, परमंडल की सुश्री हीराबाई, पोहर की सुश्री दुर्गा पंवार, रिधोरा की सुश्री लीलावती, साबड़ी की सुश्री जगोती उइके, सांईखेड़ा के श्री विकास पंवार, सांडिया के श्री महादेव महापत, सेमझिरा की सुश्री प्रीति चौहान, सिपावा की सुश्री टीना, एनस की सुश्री अनिता, चंदोरा की सुश्री बया, घाटपिपरिया की सुश्री अंजनी, कामथ की सुश्री संगीता, मोही के श्री चैतराम, पारडसिंगा के श्री ओमकार, पाटाखेड़ा के श्री गंगा सिंह, सर्रा की सुश्री नीलिमा, सेमरिया के श्री तापी एवं वैैक्सीनेशन सेंटर सोनारा के हितग्राही श्री अंकित शामिल हैं।

विकासखंड भैंसदेही अंतर्गत

विकासखंड भैंसदेही अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन सेंटर धामनगांव की सुश्री दुर्गा एवं श्री सुधीर, पाटोली के श्री हीराजी एवं सुश्री फूलवंती, चिचोलाढाना की सुश्री सरिता नीते एवं श्री सागर, टेमुरनी के श्री कमलेश एवं श्री भूरेसिंग, बानूर की सुश्री आरती एवं श्री रिचाय, चिल्कापुर के श्री राजेश बारस्कर एवं सुश्री राखी लिखितकर, नवापुर की सुश्री सुशीला एवं श्री अरूण, विजयग्राम की सुश्री संगीता बामने एवं श्री सुरेश सोनारे, बांसनेरकलां के श्री दीपक राठौर एवं श्री जयराम बारस्कर, बडग़ांव के श्री जैना एवं सुश्री सुनीता बारस्कर, बोथिया के श्री मानक बारस्कर एवं श्री किशोर धोटे, पोहर की श्री महादेव कुम्भारे एवं श्री गुंती सिरसाम, देड़पानी के श्री उमेश कास्देकर एवं श्री लक्ष्मण, बरहापुर के श्री सत्तु पाटीवार एवं उमेश चढ़ोकार, राक्सी के श्री रामप्रसाद कास्देकर एवं दिनेश येवले, बोरगांव के श्री लक्ष्मण एवं सुश्री लीला, पिपलना के श्री सोहन एवं श्री बिलसू, खामला के श्री शिवा एवं श्री अक्षय राठौर, सांवलमेंढा की सुश्री करूणा उइके एवं श्री अमित, कोयलारी के श्री रामचंद्र एवं श्री फुन्का, कौड़ी के श्री नेहरूलाल सलामे एवं सुश्री सरोज सलामे, केरपानी के श्री राजेश बारस्कर एवं श्री आशीष कनाठे, घुघरी की सुश्री इंदिरा एवं श्री कुंजीलाल, कोथलकुंड की सुश्री रूक्मणि एवं श्री गुणवंत बारस्कर, धाबा की सुश्री अनोती एवं श्री उमेश, मालेगांव के श्री निलेश एवं श्री भीवारा, माजरवानी की सुश्री रेखा एवं श्री काडमी, कालडोंगरी की सुश्री दीपिका मोरले एवं श्री कमलेश गावंडे, नगर परिषद् भैंसदेही की सुश्री फुलिया एवं श्री विजय खातरकर, थपोड़ा के श्री अनिल एवं श्री शिवलाल, गारपठार की सुश्री रखिया एवं श्री पुसे मर्सकोले, झल्लार के श्री सुंदे लोखंडे एवं श्री गुलाबराव, धार की सुश्री सोनी अखंडे एवं श्री मंशु अखंडे, आमला की सुश्री रत्ना कुंभारे एवं सुश्री शांता कुंभारे, गोरेगांव के श्री रवि जावरकर एवं श्री राजू गायकवाड़ तथा वैक्सीनेशन सेंटर खोमई की सुश्री भागरथी एवं श्री जयदेव मोंग्या का उपहार के लिए चयन हुआ।

आमला विकासखंड अंतर्गत

आमला विकासखंड के तहत लकी ड्रा के माध्यम से श्रीमती पिंकी पाटिल, श्री संजू इवने एवं सुश्री कंचन विश्वकर्मा को मोबाइल उपहार में दिया गया। विकासखंड भैंसदेही के तहत लकी ड्रा के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर आमला की सुश्री मनीषा खातरकर, गारपठार के श्री सुभाष सिरसाम एवं चिचोलीढाना के श्री सावनी खमरे को मोबाइल उपहार में दिया गया।

अब कोविड टीका लगवाने पर इनाम में मिलेंगे फ्रिज, टीवी और मोबाइल

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर कोविड टीकाकरण करवाने पर लागू की गई ईनामी योजना 27 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है। अब इस योजना में कोविड टीका का प्रथम डोज लगवाने पर बतौर इनाम पांच फ्रिज, पांच टीवी और पांच एन्ड्रोएड मोबाइल भी शामिल किए गए हैं, जो लकी ड्रा के माध्यम से कोविड टीकाकरण करवाने वाले नागरिकों को दिए जाएंगे। यह योजना सिर्फ टीका का प्रथम डोज लगवाने वालों के लिए लागू होगी। योजना 24 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रभावशील रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com