सीआईएससीई ने जारी किया टाइम टेबल
सीआईएससीई ने जारी किया टाइम टेबलSocial Media

मध्यप्रदेश: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी से, सीआईएससीई ने जारी किया टाइम टेबल

इंदौर, मध्यप्रदेश। सीआईएससीई ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISE) की वर्ष 2023 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। सीआईएससीई ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISE) की वर्ष 2023 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया हैं। टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आपको बता दें कि, शहर में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से संबंधित स्कूलो की संख्या कम है, जबकि एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूलों की संख्या अधिक है।

जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार

10वी की परीक्षाएं 27 फरवरी से-

कक्षा -10वी की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा का समय कुछ पेपर में सुबह 11 बजे से और कुछ दिन में सुबह 9 बजे से रहेगा। कक्षा दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी होगा और आखिरी विज्ञान का पेपर होगा, विद्यार्थियों को पेपर लिखने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से-

कक्षा-12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त होगी। पहला पेपर अंग्रेजी भाषा का होगा तथा आखिरी पेपर Environmental Science का होगा। कक्षा12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। कक्षा12वीं का पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा

  • परीक्षा के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

  • क्लास में एंट्री के बाद लगभग 15-20 मिनिट पहले विद्यार्थियों को पेपर दिए जायेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, कोविड के प्रकोप और उसके बाद हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षा प्रभावित हुई थी। कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थी। 2021 में, बोर्ड परीक्षा बिल्कुल आयोजित नहीं की जा सकी थी,और परिषद ने इस वर्ष 2022 में आईसीएसई और आईएससी परीक्षा पास करने के इच्छुक छात्रों के लिए सेमेस्टर प्रणाली शुरू की। बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के साथ सेमेस्टर 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। सेमेस्टर 2 की परीक्षा अप्रैल 2022 में शुरू हुई और मई (आईसीएसई) और जून (आईएससी) तक चली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com