Christmas Day 2021
Christmas Day 2021 Social Media

Christmas Day 2021 : सीएम ने क्रिसमस के पावन अवसर पर सभी को दी हार्दिक बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 25 दिसंबर को "क्रिसमस डे" मनाया जाता है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा- यह पावन पर्व आप सबके जीवन में खुशहाली, आनंद, स्नेह और प्रेम की वर्षा करे।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 25 दिसंबर को "क्रिसमस डे" (Christmas Day 2021) मनाया जाता है। बता दें कि, क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। इस दिन लोग पार्टी करते हैं, क्रिसमस ट्री सजाते हैं और लोगों को 'मैरी क्रिसमस' बोलकर विश करते हैं। क्रिसमस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है।

CM ने ट्वीट कर सभी को दी हार्दिक बधाई :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर क्रिसमस के पावन अवसर पर सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम ने कहा- यह पावन पर्व आप सबके जीवन में खुशहाली, आनंद, स्नेह और प्रेम की वर्षा करे। सेवा, सौहार्द और भाईचारे के पवित्र भाव से प्रत्येक मन समृद्ध एवं आनंदित हो, शुभकामनाएं!

नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर दी बधाई

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई‌ एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- क्रिसमस का यह पर्व आपके जीवन में प्रेम, आनंद और समृद्धि लाए।

क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है :

पुरानी कथाओं के मुताबिक 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के दिन ईसाई धर्म की स्थापना करने वाले प्रभु यीशु का जन्म मरियम के यहां हुआ था, इसी खुशी के उपलक्ष्य में पूरी दुनिया में क्रिसमस डे मनाया जाता है।

बताते चलें कि, देश भर में क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है। चारों ओर प्रभु यीशु के जन्म पर प्रार्थना की जा रही हैं। क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। जगह-जगह पर चर्च को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया हैं। वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच, क्रिसमस पर्व कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com