छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर जहा बीते कुछ दिनों से थम नहीं रहा है वहीं दूसरी जगह कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी सामने आती जा रही है इस बीच ही जिले के एक कस्बे में साढ़े 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।
विशेष अदालत ने सुनाई मौत की सजा
इस संबंध में बताते चलें कि, बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले में बीते दिन गुरुवार को 22 वर्षीय एक युवक को मौत की सजा सुनाई है जहां अदालत ने इस मामले में सह अपराधी को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। यह जानकारी लोक अभियोजक समीर कुमार पाठक ने दी है। साथ ही अभियोजक समीर कुमार पाठक ने बताया कि विशेष न्यायालय ने इस मामले में दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के तहत उन्हें सजा सुनाई
क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के अमरवाडा कस्बे की है जहां साढ़े 3 साल की बच्ची को बीते 17 जुलाई को मुख्य आरोपी रितेश धुर्वे ने 10 रूपये का नोट दिखाकर अपने पास बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहां बाद में आरोपी ने धनपाल के साथ मिलकर शव को बोरी में भरकर माचागोरा बांध में फेंक दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।