मुख्यमंत्री कटनी में करेंगे 300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
हाइलाइट्स:
सीएम द्वारा कटनी में 313 करोड़ 23 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन।
पवई 2.0 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से पेयजल का लाभ।
बहोरीबंद जलाशय की नहरों का मरम्मत और पुनर्निर्माण।
मुख्यमंत्री द्वार कटनी में रोड शो भी किया जाएगा।
MP Vikas Parv: भोपाल। मुख्यमंत्री गुरुवार 27 जुलाई को कटनी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम द्वारा कटनी में 313 करोड़ 23 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। पवई 2.0 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से कटनी के 159 गाँवों को पेयजल का लाभ मिलेगा। इन विकास कार्यों के तहत 13 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बहोरीबंद जलाशय की नहरों का मरम्मत और पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजे तक कटनी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री द्वार कटनी में रोड शो भी किया जाएगा।
इन विकास कार्यों का किया जाएगा भूमिपूजन और लोकार्पण :
12 करोड़ 63 लाख रुपए से ITI भवन और बालक- बालिका छात्रावास।
13 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बहोरीबंद जलाशय की नहरों का मरम्मत और पुनर्निर्माण
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।