भोपाल : मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात

भोपाल, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 18 फरवरी को ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिये ऋण वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगातSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 18 फरवरी को ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिये ऋण वितरण करेंगे। मिंटो हाल भोपाल में दोपहर दो बजे आयोजित होने वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में चौथी बार हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विकेता योजना में अभी तक एक लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरत मंद पथ-विक्रेताओं को राज्य शासन की गांरटी पर 10-10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देकर लाभान्वित किया जा चुका है।

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पथ-विक्रेता व्यवसायियों को 10 हजार रुपए तक बैंक से कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराने में सहयोग करना, नियमित ऋण वापसी को प्रोत्साहित करना तथा छोटे उद्यमियों को व्यापार-व्यवसाय में प्रशिक्षण में सहयोग देना है। योजना में राज्य शासन द्वारा प्रति हितग्राही को रुपए 10 हजार तक के ऋण पर 14 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति का प्रावधान है। साथ ही योजना में राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी रहेगी। इस योजना के पात्र हितग्राहियों को स्टाम्प ड्यूटी के प्रयोजनों से भी विमुक्त रखा गया है। योजना में 18 से 55 आयु वर्ग के ग्रामीण प्रवासी श्रमिक, गरीब परिवार और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार की महिलायें जो आजीविका मिशन या तेजस्विनी परियोजना में गठित स्व-सहायता समूह की सदस्य हों, को योजना का लाभ दिया जाता है। योजना में शैक्षणिक योग्यता एवं जाति-वर्ग का कोई बंधन नहीं है।

कामगार सेतु पोर्टल पर 14 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का पंजीयन :

योजना को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए कामगार सेतु पोर्टल बनाया गया है। योजना में अभी तक 14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कामगार सेतु पोर्टल के माध्यम से कराया जा चुका है। इनमें से एक लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत होकर एक लाख से अधिक प्रकरण वितरण योग्य हैं। इनमें से 60 हजार से अधिक हितग्राहियों को ऋण राशि 24 सितंबर, 12 नवंबर एवं 21 दिसंबर 2020 का आयोजित वर्चुअल सामूहिक ऋ ण वितरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वितरित की जा चुकी है। योजना अंतर्गत 18 फरवरी को चौथी बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुन: एक साथ लगभग 40 हजार से अधिक पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरण किया जाएगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com