Babulal Gaur की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Babulal Gaur Death Anniversary: आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
Babulal Gaur की पुण्यतिथि
Babulal Gaur की पुण्यतिथिSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि है। बता दें कि, आज के दिन ही (21 अगस्त 2019) बाबूलाल गौर का निधन हुआ था। बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि (Babulal Gaur Death Anniversary) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कही ये बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे अग्रज, स्व. बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की उन्नति एवं समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित था।

बाबूलाल ने MP के विकास और श्रमिकों के हितों की रक्षा: CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि MP के विकास और श्रमिकों के हितों की रक्षा तथा जनकल्याण के लिए एक कर्मयोगी की भांति बाबूलाल गौर जीवनपर्यंत कार्य करते रहे, अभूतपूर्व कार्यों एवं प्रयासों के लिए आपको सदैव याद किया जायेगा, पुण्यतिथि पर प्रणाम!

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ आधुनिक भोपाल के निर्माण में आपके अमूल्य योगदान को कभी नहीं भूला जा सकेगा।

21 अगस्‍त 2019 को हुआ था बाबूलाल गौर का निधन :

आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता, पूर्व मुख्‍यमंत्री व जन-जन के नेता बाबूलाल गौर का 21 अगस्‍त 2019 को निधन हुआ था, बता दें कि वह 23 अगस्त, 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और अपनी परंपरागत गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीत थे, बाबूलाल गौर के निधन से मध्‍यप्रदेश मेें राजनीति के एक युग की समाप्ति हो चुकी थी उनकी एक पहचान बुलडोजर मंत्री के रूप में भी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com