भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में 3 विकेट की शानदार जीत के लिए बधाई दी, बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम बरकरार रखी।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है, ट्वीट कर कहा कि- मैं भारत की क्रिकेट टीम को जीत की बहुत बधाई देना चाहता हूं, विशेषकर हमारे युवा खिलाड़ियों का अभिनंदन करना चाहता हूं। जब हमारे वरिष्ठ खिलाड़ी या तो टीम के बाहर थे या चोटिल थे, तब आस्ट्रेलिया में उसी की धरती पर हमारी युवा टीम ने मात दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर दी बधाई :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई, हम सभी को इस युवा, ऊर्जावान और जुनून से भरी भारतीय क्रिकेट टीम के असाधारण प्रदर्शन पर गर्व है। मैं भविष्य में भी टीम की ऐसी ही सफलता की कामना करता हूं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आज चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी, भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो उसने सात विकेट खोकर हासिल किया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 91, ऋषभ ने नाबाद 89 और पुजारा ने 56 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 वर्षों में यह पहली हार है जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारत ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गया जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया। भारत ने चार मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीती और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।