'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्रीरामुलु और वरुण सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद
Death Anniversary: महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत की अस्मिता, एकता व अखंडता के सूत्रधार, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, जीवन पर्यन्त सत्य, अहिंसा और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य करने वाले तथा आंध्र प्रदेश की स्थापना हेतु आमरण अनशन करके अपने प्राणों की आहुति देने वाले पोट्टि श्रीरामुलु और शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा- सचमुच में अद्भुत थे सरदार पटेल! है समय नदी की बाढ़ कि जिसमें सब बह जाया करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो इतिहास बनाया करते हैं। भारत माता की अतुलनीय सेवा सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने की और इसके लिए देश उनके सामने नतमस्तक है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके चरणों में प्रणाम करते हैं।
31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था सरदार भाई का जन्म :
बता दें, भारत के लौह पुरुष और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन हो गया था, सरदार पटेल ने देश की आजादी में तो अपना योगदान दिया ही इसके अलावा उन्होंने देश को एक करने में भी अहम भूमिका निभाई।
सीएम ने श्रीरामुलु की पुण्यतिथि पर किया नमन
श्रीरामुलु की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक पोट्टि श्रीरामुलु जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। देश की आजादी एवं समाज के कल्याण में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
कैप्टन वरुण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि:
कैप्टन वरुण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश की माटी के गौरव, अप्रतिम शौर्य व पराक्रम के प्रतीक, भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र के प्रति आपके समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा पर सभी देशवासियों को गर्व है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।