पिकनिक मनाने गए 3 मासूम झिरिया में डूबे, हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में पिकनिक मनाने गए 3 मासूम बच्चे झिरिया में डूब गए।
पिकनिक मनाने गए 3 मासूम झिरिया में डूबे
पिकनिक मनाने गए 3 मासूम झिरिया में डूबेPriyanka Yadav - RE
Published on
Updated on
2 min read

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, एमपी में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में पिकनिक मनाने गए 3 मासूम बच्चे झिरिया में डूब गए, इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

पिकनिक मनाने गए थे 6 दोस्त

बता दें कि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में पिकनिक मनाने 6 दोस्त गए थे जिसमें से 3 मासूम बच्चे झिरिया में डूब गए। वही उन्हें डूबता देख अन्य तीन दोस्त भाग गए और डर के किसी को नहीं बताया। सोमवार शाम तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की। देर रात तीनों के शव झिरिया से निकाले गए।

अमरवाड़ा एसडीओपी ने बताया

अमरवाड़ा एसडीओपी ने बताया कि देर शाम जानकारी मिली कि गरमेटा मंदिर के समीप झिरिया में लाश उतरा रही हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो यहां यश साहू, सक्षम पुत्र अशोक यादव और कार्तिक पुत्र सतीश के शव निकाले गए।

बताते चलें कि बरसात के मौसम में प्रकृति के बीच चट्टानों के बीच से निकलते झरने क्या बच्चे क्या बड़े सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसीलिए अकसर लोग इन झरनों में नहाकर आनंद उठाने पिकनिक पर चले जाते हैं, मगर वे ये भूल जाते हैं कि ये जितने आकर्षक होते हैं, उतने खतरनाक भी! ऐसे में घूमने आने वाले पर्यटकों को जान का खतरा बना रहता है।

मध्यप्रदेश में डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं, इससे पहले 18 जुलाई को ऐसे ही खबर सामने आई थी, बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना जिले से लगे उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में स्थित शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाए गए 4 लोग नहाते समय डूब गए थे इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- पिकनिक मनाने गए 4 लाेग नहाते समय डूबे, 3 के मिले शव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com