Chhindwara Accident : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, हादसे में कई यात्री घायल
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। राज्य में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं। अब छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) से हादसे की खबर सामने आई है। यहां हुए हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।
अनियंत्रित होकर पलटी बस :
ये हादसा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ है, यहां आज दोपहर में हिवरखेड़ी से सिंगोड़ी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बस चालक बस को तेज गति से चला रहा था, इसी दौरान मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
इधर, बस हादसे की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो कलेक्टर ने तत्काल छिंदवाड़ा एसडीएम को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाली टीआइ सुमेर सिंग जगेत जिला अस्पताल पहुंच गए तथा घायलों की जानकारी ली। वहीं जिला प्रशासन ने आरटीओ को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचाया तथा मामले की जांच करने के आदेश दिए।
बताते चलें कि, प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। इससे पहले आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से हादसे की खबर सामने आई थी, बैतूल जिले में आज अनाज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के ढेर से टकरा गया, जिससे ट्रक के केबिन में अचानक आग लगने से ट्रक चालक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव के अवशेष बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।