अयोध्या कारसेवा के प्रति मुझे कोई अफसोस नहीं-पूर्व CM

छतरपुर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में CAA को लेकर बीजेपी नेताओं समर्थन रैली का आयोजन है जारी, पूर्व मंत्री उमा भारती ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही ये बात।
पूर्व मंत्री उमा भारती जनसभा को संबोधित करते हुए
पूर्व मंत्री उमा भारती जनसभा को संबोधित करते हुएSubodh Tripathi
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में देश भर में फैले भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को छतरपुर में आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान अपने लगभग एक घंटे के भाषण में जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के फायदे गिनाए तो वहीं अपनी जिंदगी के कई संस्मरण भी सुनाए। अयोध्या की कारसेवा से लेकर भोपाल के चुनाव तक और हिन्दुत्व की व्याख्या से लेकर नागरिकता कानून के फायदों तक उमा भारती धाराप्रवाह बोलीं।

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनने का रास्ता साफ- उमा भारती

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अयोध्या की कारसेवा को लेकर मैंने आज तक माफी नहीं मांगी और न कभी मागूंगी। यह मेरा सौभाग्य है कि भगवान राम के मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन का मैं हिस्सा रही। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है लेकिन मुझ जैसे कई लोगों पर आज भी विवादित ढांचे के गिराने की साजिश का मुकदमा चल रहा है। मुकदमे का परिणाम जो भी हो मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलत काम किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से देश के मुस्लिमों को आश्वस्त किया कि नागरिकता संशोधन कानून से उनकी नागरिकता नहीं छीनी जा रही है बल्कि यह कानून किन्हीं परिस्थितियोंवश भारत माता से पिछड़े तीन पड़ोसी मुल्कों में रहने वाले उन बेटों को सम्मानपूर्वक नागरिकता देगा जो उन धर्म आधारित राज्य व्यवस्था के देशों में धार्मिक उत्पीड़न से जूझ रहे हैं।

हिन्दू बहुत दयालु होते हैं :

उमा भारती ने कहा कि, जब भारत का विभाजन हुआ तो रेखांकित पाकिस्तान के अलावा शेष भारत में रहने वाले सिर्फ ढाई प्रतिशत मुस्लिम ही पाकिस्तान गए थे। ये लोग भारत में इसलिए नहीं रूके कि उन्हें तत्कालीन कांग्रेस की सरकार पर भरोसा था बल्कि इसलिए रूके कि मुस्लिमों को पता है कि भले ही पाकिस्तान में उत्पीड़ित हो सकता हैं लेकिन पड़ोसी हिन्दुओं के साथ उन्हें सदा प्रेम ही मिलेगा। साथ ही कहा कि हिन्दू धर्म के लोग बहुत दयालु होते हैं। ये हमारी उदारता ही है कि हम पेड़ों, पत्थरों, पहाड़ों, नदियों को भी पूजते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं अजमेर में स्थित दरगाह शरीफ जाती हूं लेकिन इससे मेरा हिन्दू होना कम नहीं हो जाता। यह हिन्दू धर्म की खूबसूरती है जो मुझे सभी धर्मों का सम्मान करने की इजाजत देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों के लोगों से चाहते हैं कि वे भी हमारी धार्मिकता का सम्मान करें।

संगोष्ठी में कई लोग रहे मौजूद
संगोष्ठी में कई लोग रहे मौजूदSubodh Tripathi

आज चुनाव हो जाए तो हम 400 सीटें जीतेंगे :

उमा भारती ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि देश को उन जैसा तपस्वी प्रधानमंत्री मिला। कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम का तुष्टिकरण करने की कोशिश की है जिससे मुस्लिमों का ही नुकसान हुआ है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं में कभी भेदभाव नहीं किया। नागरिकता कानून को लेकर किसी की नागरिकता जाने का खतरा नहीं है फिर भी हमें लोगों के भ्रम दूर करने पड़ रहे हैं क्योंकि विपक्षी दलों ने मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आज भारत में चुनाव हो जाएं तो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटें जीतेगी।

ये रहे मौजूद :

पन्ना रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता मधुकरशाह राष्ट्रोत्कर्ष समिति के प्रमुख राजेन्द्र चतुर्वेदी ने की। मंच पर पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व विधायक रेखा यादव, विजय बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया आदि मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com