छतरपुर: खजुराहो में सीएमओ की पत्नी को सफाई पर्यवेक्षक ने मारी गोली

छतरपुर, मध्यप्रदेश : अनलॉक में वारदातों का दौर जारी! खजुराहो से गोलीकांड सनसनीखेज मामला आया सामने, सीएमओ की पत्नी को सफाई पर्यवेक्षक ने मारी गोली।
छतरपुर: खजुराहो में सीएमओ की पत्नी को गोली मारी
छतरपुर: खजुराहो में सीएमओ की पत्नी को गोली मारीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

छतरपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में संकटकाल के बीच भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पर्यटन स्थल खजुराहो से अनलॉक के प्रथम चरण की शुरूआत में ही सनसनीखेज गोलीकांड का मामला सामने आया है। बता दें, खजुराहो में सीएमओ की पत्नी को सफाई पर्यवेक्षक ने गोली मारकर जानलेवा हमला किया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के पर्यटन स्थल खजुराहो में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी। बता दें कि जाबिर खान ने सोमवार को ही नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ का पदभार ग्रहण किया था। जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को उनका संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग सागर कार्यालय में सहायक संचालक पद पर स्थानांतरण हो गया था। सीएमओ जाबिर खान की पत्नि को सफाई पर्यवेक्षक ने गोली मार दी। गोली मारने वाला आरोपी नगर परिषद खजुराहो में ही पदस्थ सफाई पर्यवेक्षक बबलू पटेल बताया गया है।

सीएमओ बंगले में पदस्थ कर्मचारी ने बताया-

सीएमओ बंगले में पदस्थ एक कर्मचारी राकेश पटेल ने घटना के बाद बताया कि बबलू पटेल दोपहर को घर आया था उसने मेडम से फोन पर बात की जिसके बाद मेडम ने गेट खोला, वह अंदर गया और कुछ देर बाद उसने मेडम को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। घायल अवस्था में सृष्टी खान को पहले खजुराहो अस्पताल ले जाया गया जहां से रिफर करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है फिलहाल मामला जांच में लिया गया है।

खजुराहो थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने बताया-

बताया गया है कि मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की पत्नी को नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक ने देशी कट्टे से मारी गई गोली सृष्टी खान के दाएं हाथ में लगते हुए उनके पेट में घुस गई है। जिला अस्पताल में लगभग एक घंटे तक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रिफर कर दिया गया। उधर इस मामले में वारदात का कारण अब तक सामने नहीं आया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com