चंद्रमौली शुक्ला ने किया कार्यभार ग्रहण
चंद्रमौली शुक्ला ने किया कार्यभार ग्रहणSocial Media

मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद पर चंद्रमौली शुक्ला ने किया कार्यभार ग्रहण

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला ने पर्यावास भवन स्थित मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया,व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ टीम के रूप में करें काम।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त आयुक्त चंद्र मौली शुक्ला ने पर्यावास भवन स्थित मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर मंडल की मुख्य प्रशासकीय अधिकारी आईएएस श्रीमती बिदिशा मुखर्जी अपर आयुक्त सर्वश्री एस.के. मेहर, शैलेंद्र वर्मा, बी.एल. सोलंकी उपायुक्त सर्वश्री महेंद्र सिंह, महेश साहू, आर.के. सोनी, एस.के. सुमन, चीफ आर्किटेक्ट श्रीमती सुनीता सिंह, मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती आरती शर्मा और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने पुष्प-गुच्छ देकर नव आयुक्त का स्वागत किया।

मंडलायुक्त शुक्ला ने अधिकारियों से कहा-

मंडलायुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के इस युग में व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाकर टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि, वर्तमान समय मे मण्डल को निर्माण के क्षेत्र में क्वालिटी एवं निर्धारित समय मे काम पूर्ण करने को चैलेंज के रूप में लें। अन्य सरकारी एजेंसी भी निर्माण के क्षेत्र में आ गई है।

ऐसे में मण्डल को खासतौर से निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिये कटिबद्ध होना पड़ेगा सभी स्तर के तकनीकी अधिकारियों को इसके लिए निर्माण साइड का दौरा निरन्तर करते रहना होगा। अधिग्रहित भूमि पर अच्छी योजनाएँ बनाए, ताकि हमारे आवंटियों को भवन समय-सीमा में उपलब्ध हो सकें। प्रशासनिक अधिकारी श्री एफ.एल. मार्को, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री एल.के. बाटले, कैलाश शर्मा, सहायक यंत्री एस.के. पालीवाल, कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष सिरसाट, रमाकांत पाण्डेय,देवेंद्र सिंह ठाकुर, संजय श्रीवास्तव सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com