शावक को बचाने के फेर में दहाड़ती रही चबनही
शावक को बचाने के फेर में दहाड़ती रही चबनहीराज एक्सप्रेस, संवाददाता

शावक को बचाने के फेर में दहाड़ती रही चबनही

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खितौली अन्तर्गत ताला से उमरिया रोड से लगे टाईगर वेली रिसोर्ट के बाउंड्री के अन्दर लगभग एक वर्ष का नर बाघ शावक घायल अवस्था में बरामद हुआ।
Published on

मानपुर, मध्यप्रदेश। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के टाइगर वैली रिसोर्ट बाउंड्री के अंदर एक बाघ द्वारा 1 वर्ष के शावक को गंभीर चोटिल करने के बाद शावक की मां चबनही बाघिन द्वारा दहाड़ दहाड़ कर गश्ती दल के आने तक अपने शावक के नजदीक बैठकर इंतजार करती रही। गौरतलब है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती जनसंख्या और घटते क्षेत्रफल के मद्देनजर बाघों में आपसी टकराव होने से मौतों का आंकड़ा प्रबंधन के ऊपर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

हरकत में आया प्रबंधन :

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खितौली अन्तर्गत ताला से उमरिया रोड से लगे टाईगर वेली रिसोर्ट के बाउंड्री के अन्दर लगभग एक वर्ष का नर बाघ शावक घायल अवस्था में बरामद हुआ। खबर है कि उक्त घायल बाघ शावक के रीढ़ की हड्डी टूटने एवं गर्दन में गहरी चोट पाये जाने की खबर है, तीन बच्चों के साथ क्षेत्र में विचरण कर रही बाघिन का लोकेशन ले रहे गस्ती दल द्वारा घायल अवस्था में बाघ शावक दिखने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, सूचना मिलते ही बांधवगढ़ का प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में तत्काल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँच कर क्षेत्र को सील किया गया।

इनक्लोजर में किया शिफ्ट :

टीम ने घायल बाघ शावक को रेस्क्यू कर ताला परिक्षेत्र के बठान नामक जगह पर बने इनक्लोजर में शिप्ट किया गया। जहां बाघों को इलाज किया जाता रहा है, किंतु स्थिति को गंभीर देखते हुए गोविंदगढ़ में बने बाघ सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया, जहां शावक इलाज हो सके। चबनहीं बाघिन के साथ क्षेत्र में विचरण कर रहे तीन शावकों की निगरानी में जुटा गस्ती दल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांधवगढ़ की मशहूर बाघिन जिसे चबनही बाघिन के नाम से जाना जाता है।

चबनही बाघिन का है शावक :

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की टीम ने बताया कि तीनो शावक इसी बाघिन के हैं, जो कई दिनों से उक्त स्थल पर विचरण करते मॉनिटरिंग किया जा रहा था, जिसमें से बाघ के दो शावक रिसोर्ट की बाउंड्री से बाहर निकलते हुए, मेनरोड पार कर जंगल सीमा में प्रवेश कर गए, जो घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर देखे गए हैं। वहीं, बाघिन अपने घायल शावक के पास ही बैठी मदत के लिए दहाड़ लगा रही थी, बाघिन की दहाड़ सुन गस्ती दल को किसी अनहोनी की शंका हुई, जो मौके पर जा कर देखा गया तो, घायल अवस्था में नर बाघ शावक मिला और उसी के पास मां चबनही बाघिन बैठी थी, घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई।

इनका कहना है :

टाइगर वैली रिसोर्ट में एक बाघ द्वारा शावक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें शावक की रीढ़ की हड्डी एवं गर्दन पर गहरी चोट आई है, शावक के इलाज के लिए गोविंदगढ़ सेंटर भेजा जा रहा है।

बी.एस. अन्नागिरी, फील्ड डायरेक्टर, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, उमरिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com