इंदौर, मध्यप्रदेश। शिव पंचायत की पूजा-अर्चना कर रुद्राभिषेक आदि के माध्यम से महाशिवरात्रि वर्षों से आध्यात्मिक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर अनोखा संदेश संयुक्त परिवार दिवस का दिया जा रहा है। इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश के सांसद भी शामिल होंगे।
ऑनलाइन होने वाले इस आयोजन में लंदन से वीरेंद्र शर्मा, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट विशेष रुप से शामिल होंगे। महाशिवरात्रि पर सभी को ऑनलाइन संकल्प दिलवाया जाएगा कि किसी भी परिस्थिति में अपने परिवार से दूरी न बनाएं। तुझ में नारायण, मुझमें नारायण संदेश को शिरोधार्य कर अपने रिश्तों को और परिवार को संवारने की प्रतिज्ञा करें। 11 मार्च यानि आज महाशिवरात्रि को द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन और रुद्राभिषेक आदि पूजा पाठ के साथ देश-विदेश में रहने वाले संयुक्त परिवारों जिसमें इंदौर, उज्जैन, दुबई, अमेरिका समेत अन्य देशों के परिवार शामिल होंगे। यह आयोजन ऑनलाइन जूम सेशन पर किया जाएगा। शाम 8.30 से 9.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है। कोई व्याप्त इसे ज्वाइन कर सकता है। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, केदारनाथ के धर्माधिकारी उनियाल भुवन और काशी से श्रीकांत मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल होंगे।
शिव परिवार देता है एक साथ रहने का संदेश :
आयोजक पंडित कृष्णाकांत मिश्रा ने बताया शिव परिवार के मुखिया स्वयं शिव भगवान, फिर जिनका वाहन नंदी है, गले में सर्प है और पुत्र गणेश है जिनका वाहन मूषक है। दूसरे पुत्र कार्तिकेय हैं जिनका वाहन मोर है। इन सब बातों में चिंतन का विषय यह है कि नंदी, मूषक, सर्प और मोर एक साथ नहीं रह सकते फिर भी शिव दरबार में हम इनके एक साथ दर्शन करते हैं। जहां इतनी विषमता के बाद भी शिव-परिवार एक साथ रहने का संदेश देता है वहीं आज के समय में थोड़े से मन मुटाव, स्वार्थ अहंकार और गलत सलाह के कारण हम अपने ही परिवार से दूरी बना लेते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।