CBI Raid Singrauli: 40 हजार की रिश्वत के साथ NCL अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार..
हाइलाइट्स
सिंगरौली के NCL अधिकारी को CBI ने रिश्वत लेते पकड़ा।
जीएम और भू अर्जन अधिकारी को 40 हजार रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार।
सीबीआई अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर रही।
Singrauli NCL officer Arrested Taking Bribe: सिंगरौली। मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहे जाने वाले शहर सिंगरौली मे सीबीआई की रेड पड़ी है। जिसमे NCL के जीएम और भू-अर्जन अधिकारी को 40 हजार रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई छापामार कार्यवाई के साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है, जहां माइन्स मे काम करने वाली एक कंपनी पर सीबीआई ने छापामार कार्यवाई की है। कंपनी का नाम NCL है जो कोयला उत्खनन संबंधित कार्य करती है। इस कंपनी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई मे लगातार शिकायत की जाती थी। जिसमे कार्यवाई करते हुए आज शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले में स्थापित NCL Block B परियोजना के अंतर्गत जीएम ऑफिस के R&R विभाग में सीबीआई की छापामार कार्यवाई की गई है, जिसमे कंपनी के जीएम और भू अर्जन अधिकारी को 40 हजार रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। NCL कंपनी मे हो रहे भ्रष्टाचार मे कई विभागों की नजर थी। सीबीआई का छापा पड़ने से पूरे एनसीएल परियोजनाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं इस परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल अभी भी सीबीआई की कार्यवाई जारी है। इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। बता दें, इससे पूर्व भी इस कंपनी मे सीबीआई की छापामार कार्यवाई की गई थी, जिसमे भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हो चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।