CBI Raid: MES ऑफिस में 16 करोड़ 24 लाख रुपए का घोटाला, बिना काम ही ठेके लेने वाली कंपनियों को दिया पैसा
हाईलाइट्स
तीन वित्तीय वर्ष 2020- 21, 2021- 22 और 2022- 23 के बीच हुआ घोटाला।
बोर्ड ऑफ़ ऑफिस की टीम ने उजागर किया मामला।
12 राज्यों ने CBI ने छापा मारकर ली तलाशी।
CBI Raid in Jabalpur: सीबीआई ने 16.24 करोड़ रु.(लगभग) की कथित हानि पहुंचाने पर एमईएस एवं निजी कंपनियों आदि के जी.ई व अन्य कर्मियों सहित कई आरोपियों के विरुद्ध पांच अलग-अलग मामले दर्ज किए और लगभग 12 स्थानों पर तलाशी ली है। इन निजी फर्मों ने मौके पर कोई काम किए बिना ही लोक सेवकों की मिलीभगत से 16.24 करोड़ रु. (लगभग) का भुगतान प्राप्त किया।
सीबीआई ने सरकारी खजाने को 16.24 करोड़ रु. (लगभग) की हानि पहुंचाने के आरोप पर एमईएस जबलपुर के तत्कालीन जीई (GEs), एजीई (AGEs), जेई (JEs) एवं निजी फर्मों सहित कई आरोपियों के विरुद्ध 05 अलग-अलग मामले दर्ज किए। यह आरोप है कि, सैन्य दुर्ग अभियंता (पूर्व), एमईएस, जबलपुर ने वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 के दौरान विभिन्न रक्षा कार्यालयों और आवासीय परिसर आदि में विभिन्न सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल तथा अन्य कार्यों के लिए निजी फर्मों को लगभग 59 ठेके दिए। आरोपियों ने कथित तौर पर ठेकेदारों द्वारा निविदा में दर्शाए गए असामान्य रूप से कम दर स्वीकार की जो व्यावहारिक नहीं थी। आगे यह आरोप है कि, इन निजी फर्मों ने मौके पर कोई काम किए बिना ही लोक सेवकों की मिलीभगत से 16.24 करोड़ रु. (लगभग) का भुगतान प्राप्त किया। यह भी आरोप है कि उक्त लोक सेवकों ने माप पुस्तिकाओं में गलत प्रविष्टियाँ कीं और पर्यवेक्षी अधिकारियों ने आवश्यक जाँच किए बिना, इन ठेकेदारों के बिल पारित कर दिए।
जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग सहित लगभग 12 स्थानों पर स्थित आरोपियों/फर्मों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इस मामले में जांच जारी है।
केस नंबर 01 आरोपियों के नाम (3 करोड़ 93 लाख 62 हजार) 14 कॉन्ट्रैक्ट
बी एम् वर्मा, जीई मिलट्री इंजिनीरिंग सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स, निवासी- जोधपुर, राजस्थान
धीरज कुमार, जीई, रांझी जबलपुर, मध्यप्रदेश
राजीव भारती, एजीई, ईस्ट खासीहिल्स, मेघालय
के एन विश्वकर्मा, एजीई, छोटीओमती, जबलपुर, मध्यप्रदेश
रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई, एएसडी कॉलोनी, जबलपुर, मध्यप्रदेश
मुकेश तिवारी, जेई, एमईएस कॉलोनी, जबलपुर, मध्यप्रदेश
मिंटू राज, एई, अरुणाचल प्रदेश
मनोज कुमार, जेई, जलबलपुर मध्यप्रदेश
शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश।
स्काइलाइन इनकोन, साउथ वेस्ट दिल्ली
रस्तोगी बिल्डर्स, वेस्ट दिल्ली
आरके ट्रांसफार्मर्स, जबलपुर, मध्यप्रदेश
डाइमंड इलेक्ट्रिकल्स, नई दिल्ली
एके बिल्डर्स, जबलपुर, मध्यप्रदेश
मंगलम ट्रेडर्स वाराणसी, यूपी
गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स , नई दिल्ली
जीतेन्द्र सिंह, जबलपुर , मध्यप्रदेश
केस नंबर 02 आरोपियों के नाम ( 2 करोड़ 17 लाख 86 हजार ) 8 कॉन्ट्रैक्ट
बी एम् वर्मा, जीई मिलट्री इंजिनीरिंग सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स
धीरज कुमार, जीई
राजीव भारती, एजीई
के एन विश्वकर्मा, एजीई
रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई
मुकेश तिवारी, जेई
सोनल कंस्ट्रक्शंस जबलपुर मध्यप्रदेश
केस नंबर 03 आरोपियों के नाम (3 करोड़ 52 लाख 44 हजार ) 8 कॉन्ट्रैक्ट
बी एम् वर्मा, जीई मिलट्री इंजिनीरिंग सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स
धीरज कुमार, जीई
राजीव भारती, एजीई
के एन विश्वकर्मा, एजीई
रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई
मुकेश तिवारी, जेई
गुड लक इंटरप्राईजेज, जबलपुर
केस नंबर 04 आरोपियों के नाम (4 करोड़ 57 लाख 55 हजार) 8 कॉन्ट्रैक्ट
बी एम् वर्मा, जीई मिलट्री इंजिनीरिंग सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स
धीरज कुमार, जीई
राजीव भारती, एजीई
के एन विश्वकर्मा, एजीई
रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई
मुकेश तिवारी, जेई
कृष्णा ट्रेडर्स जबलपुर
केस 05 आरोपियों के नाम (2 करोड़ 3 लाख 16 हजार) 8 कॉन्ट्रैक्ट
बी एम् वर्मा, जीई मिलट्री इंजिनीरिंग सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स
धीरज कुमार, जीई
राजीव भारती, एजीई
के एन विश्वकर्मा, एजीई
रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई
मुकेश तिवारी, जेई
एसके ट्रेडर्स जबलपुर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।