सागर: जुआरियों में पुलिस का खौफ नहीं-काफी फलफूल रहा जुए का धंधा
राज एक्सप्रेस। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआँ के फड़ चल रहे हैं और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसपी स्पेशल स्कवॉड समय-समय पर ऐसे जुआँ फड़ों पर कार्यवाहियां करती रहती है, लेकिन फिर भी शहर में चल रहे जुआँ फड़ों पर लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं कार्यवाहियां होने के बाद भी जुआरियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है और जुआँ के फड़ लगातार धड़ल्ले से शहर के कई थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं। जुआँ फड़ों पर लगाम लगाने के लिये एसपी अमित सांघी के निर्देशन में लगातार कार्यवाहियां जारी हैं, लेकिन इसके बाद भी इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है। कहीं स्थानीय पुलिस स्टाफ की मिली भगत, तो कहीं पर थाना प्रभारियों की कृपा से जुऐं का धंधा काफी फलफूल रहा है और एसपी की स्पेशल टीम इस धंधे को खत्म करने के लिये लगातार कार्यवाहियों में लगी हुई है।
पंचवटी होटल के सामने जुआ खेलते पकड़ाए आरोपी :
इसी कड़ी में गुरूवार को एसपी अमित सांघी के निर्देशन में एडीशनल एसपी राजेश व्यास के नेतृत्व में विशेष दल द्वारा मकरोनिया थाना क्षेत्र में दबिश की गई। गुरूवार को एसपी स्पेशल स्कवॉड ने थाना मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी होटल के सामने जुआँ खिलाते हुए पांच आरोपियों पकड़ा है। इस दौरान कार्यवाही में सीएसपी मकरोनिया अमृता दिवाकर एवं थाना प्रभारी मकरोनिया उपमा सिंह भी शामिल रहे। एसपी स्पेशल स्कवॉड ने जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनमें पंचवटी होटल के सामने आरोपी मंटू जैन उर्फ, भूपेश जैन, करण प्रजापति, कौशलेंद्र घोष, उमा प्रसाद पाल व शुभम गुप्ता को करीब 20,000 नगद एवं ताश की गड्डी सहित पकड़ा इनके विरुद्ध थाना मकरोनिया में प्रकरण पंजीबद्ध कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही में एसपी स्कवॉड के उप निरीक्षक अमित सिकरवार, शिवम कटारे, आकाश ठाकुर, प्रहलाद कुशवाहा, आशीष दुबे, प्रशांत आदि शामिल थे।
लगातार कार्यवाहियां फिर भी नहीं खौफ :
गौरतलब है कि, एसपी स्पेशल स्कवॉड के द्वारा लगातार जुआँ फड़ों पर कार्यवाहियां कर जुआँरियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, विगत 4 माह में एसपी स्पेशल स्कवॉड की टीम करीब 23 जुआँ फड़ों पर कार्यवाहियां कर जुआँरियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी जुआँरियों पर नकेल नहीं लग पा रही है और दूसरी ओर उनमें पुलिस का खौफ भी नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण कहीं न कहीं यह है कि, स्थानीय थाना पुलिस का जुआरियों के साथ मधुर संबंध, साथ ही सुविधा शुल्क भी इसके लिये जिम्मेदार है। तभी स्थानीय थाना पुलिस से ज्यादा जुआँरियों को पकड़ने में एसपी स्पेशल स्कवॉड को सफलता नहीं मिल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।