आदिवासी विक्षिप्त युवक पर पेशाब करने का मामला: SC -ST एक्ट के तहत FIR दर्ज, NSA भी लगाई जाएगी
Case of Urinating on Tribal Deranged: भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर सीधी के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर पुलिस ने धारा 294, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पर एनएसए की कार्यवाही भी की जा रही है। इस मामले में सिसायत होने लगी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है।
सीधी जिले में शराब के नशे में बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। नशे में यह युवक बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है, हालांकि विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी के विधायक प्रतिनिधि नहीं होने की बात की है। वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मंत्री अरुण यादव सहित कई नेताओं ने बयान दिए है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए कार्यवाही निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। सीएम ने एनएसए की कार्यवाही के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कोई भी हो कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।