राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के सैंट्रल बैंक एटीएम में बदमाशों द्वारा एटीएम को लूटकर ब्लास्ट करने का मामला सामने आया है जिसके तहत तीन बदमाशों की यह वारदात सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति और साइबर सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस घटना के दो माह पहले भी बदमाशों द्वारा एसबीआई के एटीएम में ब्लास्ट कर लूटने का प्रयास किया था जहां मौके से विस्फोटक जब्त किया गया था।
क्या है घटना :
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के बहोरीबन्द थाना के अंतर्गत बाकल में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा सेन्ट्रल बैंक के एटीएम में बम ब्लास्ट कर पैसे लूट कर ले गये, घटना 23 नवम्बर की रात्रि करीब 2 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, इस भयानक घटना को अंजाम देने में तीन अज्ञात लोगों को हाथ है जो एटीएम पर रखे 10 हजार रूपये लूट कर ले गये। घटना के बाद एटीएम के आस-पास रहने वाले लोगों को आवाज आने पर जैसे ही बाहर निकले एटीएम में घटना होने का अंदेशा हुआ है, ग्रामीणों द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना बहोरीबन्द पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू :
एएसपी संदीप मिश्रा द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है,बताया जा रहा है कि एटीएम को ब्लास्ट करने में तीन बदमाशों का हाथ है और वह तीन बदमाश सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो चुके हैं। जिन्हें पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचानने की कोशिश कर रही है साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में तलाश जारी है। जांच में सामने आया है कि, एटीएम के अंदर ज्यादा पैसा नही था मात्र 10 हजार रूपये ही थे। साथ ही आशंका व्यक्त की जा रही है कि, बाकल से दमोह पन्ना हाइवे रोड है और बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद इसी रास्तें से भागे होंगे। लेकिन अभी तक यह साफ नही हो पाया कि, इन बदमाशों का साथ देने के लिए कोई बाहर भी मौजूद था। इस घटना के बाद से गॉव में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है ।
एटीएम पर क्यों नहीं गार्ड की व्यवस्था :
इसके पूर्व में भी बहोरीबन्द स्टेट बैक मैन रोड पर ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचे थे। जहॉ पर एटीएम मशीन के पास विगत एक वर्ष से गार्ड की मौजूदगी नहीं है जिसकी लापरवाही के चलते बदमाशों द्वारा एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था। जो घटना बाकल एटीएम पर हुई वहॉ पर भी कोई गार्ड मौजूद नहीं था।
जिसके चलते सवाल उठता है कि, आखिर एटीएम कम्पनी वाले जब एटीएम रखते हैं तो सिक्योरिटी गार्ड क्यों नही रखते हैं। जानकारी के मुताबिक कम्पनी के मैनेजरों द्वारा एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की जाती है लेकिन गार्ड को समय पर वेतन नहीं मिलता और अगर मिलता है तो भी काटकर दिया जाता है जिसकी वजह से सिक्योरिटी गार्ड नौकरी नहीं कर पाते हैं। गार्ड के नदारद होने पर बदमाश बड़ी घटना को अंजाम को देते हैं और पुलिस बदमाशों को पकड़ने में असफल हो जाती है।
पुलिस से उठ रहा लोगों को विश्वास :
ग्रामीणों का कहना है कि 100 नं0 पुलिस वाहन जगह-जगह तैनात रहती है, जिसके बाद भी बदमाश इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर मेन रोड से निकल जाते हैं। यह वाहन और उनका पुलिस बल किस जगह तैनात रहता है इसका कोई अंदाजा नही लग रहा है। जबकि पुलिस वाहन को चौराहों पर तैनात रहना चाहिए और पुलिस को रात्रि में गश्ती करनी चाहिए जिससे बदमाश इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल न हो सके और उन्हे पकड़ने में सुविधा मिल सके ।
फुटेज के आधार पर टीम जांच कर रही है जो भी टोल प्लाजा वगैरह और बाइक दिख रही है वो बाइक वहॉ से गुजरी तो नही है ऐसा लगता है कि दमोह के निवासी और पारदी गैंग का भी हाथ हो सकता है पूर्व में बहोरीबन्द स्टेट बैक के एटीएम में लूट को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। उसमें कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई थी लेकिन उससे कुछ हासिल नही हो पाया।
बहोरीबन्द थाना, टी आई, रेखा प्रजापति
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।