भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कुछ जिलों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीबों को एक रूपये किलो में दिए जाने वाले नमक में बारीक काले कण मिलाने का मामला सामने आया है, इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सैंपल की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला से जांच कराई जा रही है।
CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा-
बता दें कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ एवं सागर जिले में नमक में कुछ काले कण प्राप्त होने की शिकायत मिली है, शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि सैंपल की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला से जांच कराई जा रही है। इसके साथ-साथ उक्त स्टॉक को एजेंसी द्वारा संबंधित प्रदाय करता से वापस करा कर दूसरा नमक प्रदान किया जा रहा है।
प्रकरण में किसी की संलिप्तता मिली तो दिया जायेगा कठोर दंड : CM
इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रकरण में किसी की संलिप्तता मिली तो कठोर दंड दिया जायेगा। बता दें कि शिवराज ने पहले ही निर्देश जारी किए थे कि मध्यप्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके, मिलावटखोरों के मन में खौफ हो और वे मिलावट न करें, जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को लिया आड़े हाथों :
वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अब कांग्रेस राज्य सरकार पर आक्रामक हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा - शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलो में गरीबों को जानवरों के खाने लायक चावल के वितरण के बाद अब गरीबों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाला नमक भी मिलावटी मिला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।