CAA पर गर्माया माहौल: कलेक्टर और शहर काज़ी ने की शांति की अपील

भोपाल,मध्यप्रदेश : राजधानी में CAA कानून को लेकर भड़के प्रदर्शन के माहौल पर प्रदेशवासियों और मुस्लिम समाज से कलेक्टर और शहर काज़ी ने की शांति की अपील।
कलेक्टर और शहर काज़ी ने की शांति की अपील
कलेक्टर और शहर काज़ी ने की शांति की अपीलPriyanka Yadav - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जगह-जगह पर विवाद हो रहा है। इस मसले को लेकर पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अब उग्र रूप ले लिया है। सड़कों पर बवाल मचा हुआ है। लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं, इसी बीच कलेक्टर और शहर काज़ी ने की शांति की अपील।

भोपाल के शहर काज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि, पिछले दिनों हुकूमत ए हिंद ने एनआरसी और कैब को राज्यसभा और लोकसभा में पास कराया है तभी से हिंदुस्तान के मुसलमानों और सेकुलर लोगों, खासकर मुस्लिम नौजवानों में बेचैनी है।

उन्होंने कहा-

"मैं अपने नौजवानों को बताना चाहता हूं कि मैं इस सिलसिले में मुख्यमंत्री जनाब कमलनाथ से और दूसरे प्रदेशों की इस्लामी एवं सेक्यूलर तंजीमों से राब्ता बनाए हुए हूँ और हमारी कोशिश है कि इस कानून को जल्द से जल्द रद्द कराया जाए।"

मेरी नौजवानों से अपील है :

कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में ना लें। तथा कोई काम ऐसा ना करें जिसमें कोम की बदनामी हो और प्रदेश का माहौल खराब हो।

कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने शहरवासियों से अपील की है कि

किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी की सुनी सुनाई बातों पर ध्यान दें, कलेक्टर ने शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखने के लिए सभी शहरवासियों को एकजुट रहने की अपील की है।

साथ ही लोगों को सूचित करते हुए कहा कि- यदि किसी भी प्रकार की घटना का अंदेशा हो तो डरें नहीं, उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com