हाइलाइट्स
एमपी में नहीं थम रहा "हादसों का कहर"
एक और हादसे की खबर इंदौर से सामने आई
इंदौर में हुए हादसे में कई यात्री घायल
घायलों को महू के अस्पताल भेजा गया
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में फिर बस हादसा हुआ है। यहां तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए है। पिछले दो दिन में इस रूट पर बस पलटने की ये दूसरी घटना है।
कसरावद से इंदौर आ रही थी बस :
ये घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के पास हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह कसरावद से इंदौर आ रही बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण वह सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। इसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को एंबुलेंस 108 से महू के अस्पताल भेजा गया है।
मालवीय बस सर्विस की आज इंदौर आ रही बस के बाई ग्राम के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन और RTO रघुवंशी को तत्काल मौके पर भेजा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने पर संबंधित ट्रेवल्स के मालिक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उपरोक्त बस सर्विस की सभी बसों के इंदौर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें, प्रशासन के ढीले रवैये के चलते एक दिन पहले ही बस चालकों को समझाया गया था, मगर आरटीओ के ढीलेपन के चलते हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है।
गुरुवार को भी सिमरोल में हुआ था दर्दनाक बस हादसा :
सिमरोल थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी एक बस 50 फीट गहरी खाई जा गिरी थी। इसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए थे। इंदौर में हुए भीषण हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया था और जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।