Bus Accident: सीहोर में पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में कई लोग घायल
Bus Accident : एमपी के सीहोर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई है। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए है, वहीं 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।
भोपाल से इंदौर जा रही थी बस :
ये हादसा सीहोर में भोपाल-इंदौर मार्ग पर चौपाल सागर के पास हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस भैंस को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। इससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। जिनमें से 5 गंभीर घायलों को मौके से भोपाल रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस :
इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में हिमांशु, पूजा,लीला, शमा अंसारी, आनंद, प्रकाशचंद्र, नारायण, राधेश्याम, दिनेश गौतम सहित अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से पूजा पिता बकुल, महेश पिता सुखराम उम्र 40 साल रायसेन, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र, दिनेश गौतम को भोपाल हमीदिया रेफर किया गया है। वही अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
देश-प्रदेश में सड़क हादसों का कहर :
बता दें, देश-प्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेशभर में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। बीते दिनों ही एमपी के धार जिले में भीषण हादसा हुआ था। जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में बस गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी।
इधर यूपी के हाथरस के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बेकाबू डंपर ने ग्वालियर के कांवड़ियों को रौंद दिया है। इस दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 1 कावंड़िया गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।