फरवरी के पहले सप्ताह में हट सकती हैं लालबाग ओवरब्रिज की बाधाएं
फरवरी के पहले सप्ताह में हट सकती हैं लालबाग ओवरब्रिज की बाधाएंRaj Express

Burhanpur : फरवरी के पहले सप्ताह में हट सकती हैं लालबाग ओवरब्रिज की बाधाएं

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश : रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर बसे चिंचाला सहित अन्य गांव के लोगों को आवागमन में राहत देने वाले लालबाग ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूर्ण होने की उम्मीद बंध गई है।
Published on

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर बसे चिंचाला सहित अन्य गांव के लोगों को आवागमन में राहत देने वाले लालबाग ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूर्ण होने की उम्मीद बंध गई है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के दौरे के बाद ठेकेदार ने ओवरब्रिज की वॉल सहित अन्य छिटपुट काम शुरू कर दिए हैं। इसके निर्माण में सबसे बड़े बाधक मंदिर व एक मकान को भी फरवरी के पहले सप्ताह में हटाया जा सकता है। इसे लेकर रेल अधिकारी और जिला प्रशासन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे के हिस्से वाले ब्रिज के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ठेकेदार कभी भी इसका काम शुरू कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि, गत 14 जनवरी को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल अधिकारियों के साथ अधूरे पड़े लालबाग ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने ब्रिज निर्माण में बाधक बनी सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करा जून माह तक हर हाल में ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। पंद्रह अगस्त को केंद्रीय मंत्री के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाना तय हुआ है। इसके साथ ही नेपानगर और खंडवा के ओवरब्रिजों का काम भी इसी समय सीमा में पूर्ण कराया जाना है। जानकारी के अनुसार इन ब्रिजों में भी काम शुरू कर दिया गया है। लालबाग रेल ओवरब्रिज का रेलवे वाला हिस्सा और लालबाग एंड के कुछ हिस्से का काम ही शेष है। बता दें कि यह ओवरब्रिज बीते पांच साल से अधूरा पड़ा था। जनप्रतिनिधियों द्वारा रुचि नहीं लिए जाने के कारण इसके निर्माण की बाधाएं दूर नहीं हो पा रही थीं। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा रेलवे के हिस्से वाले ब्रिज की राशि नहीं देने से भी निर्माण अधूरा था।

जिला प्रशासन के साथ 27 को बैठक :

ब्रिज कार्पोरेशन के एसडीओ आर के वाघे ने बताया कि लालबाग रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। इसके निर्माण में मुख्य रूप से बाधक बन रहे मंदिर और मकान को हटाने के लिए 27 जनवरी को कलेक्टर प्रवीण सिंह व रेल अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। इस दौरान दोनों निर्माणों को हटाने की कार्ययोजना तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेल लाइन के ऊपर वाले हिस्से का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे और ब्रिज कार्पोरेशन इस काम को तय समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए तेजी से प्रयास कर रहे हैं।

आधा दर्जन गांवों को मिलेगी राहत :

उल्लेखनीय है कि लालबाग रेलवे स्टेशन के उस पार स्थित चिंचाला सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग कई साल से ओवरब्रिज का काम पूरा करा इसे चालू कराने की मांग कर रहे थे। इसका कारण यहां के हजारों लोगों के पास आवागमन का बेहतर मार्ग नहीं होना है। इन लोगों को लालबाग स्थित रेलवे के अंडरपास से आवागमन करना पड़ता है। बारिश के समय अंडरपास में पानी भर जाने पर लोग कई घंटे के लिए घरों में कैद होकर रह जाते हैं। इस साल भी बारिश में कई बार ऐसे हालत बने थे। इसके अलावा अंडरपास से भारी वाहन भी नहीं गुजर पाते। जिससे लोगों को निर्माण सामग्री अथवा खेतों से उपज आदि लाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोकसभा उपचुनाव के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इन कामों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया था। चुनाव जीतने के बाद अब उन्होंने जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

नेपानगर के लोगों को भी मिलेगी राहत :

लालबाग क्षेत्र की तरह नेपानगर के लोग भी अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज के कारण परेशान थे। यहां पर नगर के बीच से रेलवे लाइन गुजरी है। जिसके कारण लोगों को दिन में कई बार रेलवे फाटक पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाने के बाद लोग बिना किसी रुकावट के नगर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आवागमन कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com