भोपाल में एक करोड़ 30 लाख कीमत की बीयर पर चला बुलडोजर
हाइलाइट्स :
उत्पादन के छह माह से अधिक बीतने के कारण एक्सपायरी हो गई थी शराब ।
3 सितम्बर को डेढ़ करोड़ की शराब नष्ट की गई थी।
53 हजार बल्क लीटर बीयर नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
भोपाल, मध्यप्रदेश। रविवार को आबकारी विभाग ने साढ़े छह हजार से अधिक पेटियों में भरी 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की बीयर को नष्ट कर दिया। यह उत्पादन के छह माह से अधिक बीतने के कारण एक्सपायरी हो गई थी। इस दौरान करीब 53 हजार बल्क लीटर बीयर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि सुबह 11 बजे से बीयर बोटलों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जो शाम तक चली।
इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। उन्होंने बताया कि छह महीने से अधिक पुरानी होने पर बीयर एक्सपायरी हो जाती है। ऐसा में इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। किंगफिशर , बीरा, गोल्ड बर्ग, आदि ब्रांड की बीयर पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके पहले 3 सितम्बर को डेढ़ करोड़ की शराब नष्ट की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।