करीब है बजट सत्र: कांग्रेस-BJP में चल रही विधायकों की पकड़म-पकड़ाई

मध्यप्रदेश में बजट सत्र की तैयारियों के बीच सियासी गतिविधियां लगातार जारी, बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा के सोलह मार्च से प्रारंभ बजट सत्र।
कांग्रेस-BJP में चल रही विधायकों की पकड़म-पकड़ाई
कांग्रेस-BJP में चल रही विधायकों की पकड़म-पकड़ाईPriyanka Yadav - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बजट सत्र की तैयारियों के बीच सियासी गतिविधियां लगातार जारी, बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा के सोलह मार्च से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र की तैयारियों के बीच सियासी गतिविधियां और प्रमुख दल अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए राज्य से बाहर रखे हुए हैं।

कांग्रेस विधायकों को जयपुर और BJP विधायकों को दिल्ली के पास रखा गया

सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के लगभग 90 विधायकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास दो रिसार्ट में रखे जाने की सूचनाएं हैं। इसके अलावा भाजपा के एक सौ से अधिक विधायकों को दिल्ली के पास हरियाणा राज्य में आने वाले एक बड़े होटल में ठहराए जाने की खबर है। वहीं विधायक पद से त्यागपत्र दे चुके सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के छह मंत्रियों समेत लगभग 20 विधायक बंगलुरू में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच ठहराए गए हैं।

16 मार्च से प्रारंभ विधानसभा सत्र की स्थितियों पर नजर :

बंगलुरू में रुके विधायक कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। माना जा रहा है कि, राज्य के बाहर ठहराए गए ‘सुरक्षित’ विधायकों के राजधानी भोपाल लाने के बारे में दोनों ही दलों के रणनीतिकार तय करेंगे, जो फिलहाल राज्यसभा निर्वाचन और सोलह मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र की स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।

दूसरी ओर राजनैतिक प्रेक्षकों की नजरें अब राज्यपाल लालजी टंडन और विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति पर भी हैं। राज्यपाल होली के बाद आज लखनऊ से भोपाल लौट रहे हैं। दूसरी ओर श्री प्रजापति को दो दिन पहले भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगलुरू में मौजूद 19 कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र सौंपे थे और तब अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि वे इन पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा तीन अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी अपने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं।

पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जारी सियासी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार पर आए संकट को दूर करने के लिए भोपाल में रहकर अपने प्रमुख सलाहकारों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में रहकर रणनीति बनाकर उसे अंजाम देने में जुटे हैं। इसमें उनका साथ मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दे रहे हैं। दोनों ही नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार सदन में बहुमत साबित कर देगी।

बजट सत्र 16 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा प्रारंभ :

राज्य विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा। यह सत्र 13 अप्रैल तक प्रस्तावित है। सत्र का उद्देश्य मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट को पेश और फिर पारित कराने का कार्य पूर्ण करना है। लेकिन राज्य में मौजूदा हालातों के मद्देनजर यह हंगामेदार और शुरूआती दिन शक्ति परीक्षण के भी साबित होने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com