मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाईं सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां

बजट सत्र के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की अब तक 154 सूचनाएं प्राप्त, पहली बार ऑनलाइन प्रश्न की संख्या ऑफलाइन प्रश्न से ज्यादा आने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जताई प्रसन्नता
 राज्यपाल के अभिभाषण के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभsocial media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हो गया है, जो 27 मार्च तक प्रस्तावित है।राज्यपाल ने अपने भाषण में सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए उपलब्धियां गिनाईं है । उन्होंने अभिभाषण में प्रवासी भारतीय दिवस और इनवेस्टर स्मिट का ज़िक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की धरती पर आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों से आए 3500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इंदौर में नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों को उनके जैसा ही रूप में रखने के लिए स्मृति बनती है। ग्रीनवा हवाई अड्डे का निर्माण और यात्रा में विमानतल का विस्तार हमारे सपने साकार करने में सहायता करेगा।

राज्य का वार्षिक बजट एक मार्च को पेश किया जाएगा। सत्र शुरू होने पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा परिसर में विरोध स्वरूप हल लेकर पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने दरवाजे पर रोक लिया।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा किराज्य सरकार विभिन्न किसान हितैषी योजनाएं लाई गई हैं। करोड़ों की राशि किसानों के दांव में डाली गई है। दो साल में सौ करोड़ से अधिक की राशि के लिए कम ब्याज पर उपलब्ध करवाये गए हैं। उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल डिवाइसेज की स्थापना की गई है। सरकार गांव में किसानों को पानी और सिंचाई के लिए एंट्री करवा रही है। केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम चरण में भी काफ़ी अच्छे हुए हैं। मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना और नगरीय भू अधिकार योजना के माध्यम से प्रदेश में एक नई सामाजिक क्रांति आई है। जल जीवन में 58,800 करोड़ से योजना से हर घर तक जल पहुंचाया जा रहा है।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी  विधानसभा परिसर में विरोध स्वरूप हल लेकर पहुंचे।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा परिसर में विरोध स्वरूप हल लेकर पहुंचे।SOCIAL MEDIA

बता दें कि इस बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं और राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट एक मार्च को पेश होगा। बजट पेश होने के एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अनुसार बजट सत्र के लिए अब तक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 154 सूचनाएं प्राप्त हुयी हैं। इसके अलावा स्थगन प्रस्ताव की तीन, शून्यकाल की 24, अशासकीय संकल्प 31, ऑनलाइन प्रश्न एक हजार 870 और ऑफलाइन प्रश्न एक हजार 834 प्राप्त हुए हैं। श्री गौतम ने बताया कि विधानसभा के 79 सदस्यों ने डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करते हुए एक हजार 870 ऑनलाइन प्रश्न किए हैं। इसके अलावा ऑफलाइन सवाल एक हजार 834 हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में ऑनलाइन प्रश्न की सुविधा प्रारंभ होने के उपरांत पहली बार ऑनलाइन प्रश्न की संख्या ऑफलाइन प्रश्न से ज्यादा हैं और यह प्रसन्नता की बात है।

विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी

इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर भोपाल में विधानसभा भवन के आसपास के इलाकों में जिला प्रशासन ने ऐहतियातन निषेधाज्ञा लागू की है। इस दौरान यहां सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू, अन्य धारदार हथियार, प्रदर्शन, धरना, घेराव आदि प्रतिबंधित रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com