राजनैतिक समीक्षा विभाग के जिला प्रभारियों की बैठक हुई संपन्न
राजनैतिक समीक्षा विभाग के जिला प्रभारियों की बैठक हुई संपन्नSocial Media

सरकार के काम और पार्टी की विचारधारा समाज के प्रभावी लोगों तक पहुंचाएं : मुरलीधर राव

भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को विशेष संपर्क अभियान के तहत समाज के प्रभावी लोगों से सपंर्क कर सरकार के काम और पार्टी की विचारधारा उन तक पहुंचाने का काम करें।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को विशेष संपर्क अभियान के तहत समाज के प्रभावी लोगों से सपंर्क कर सरकार के काम और पार्टी की विचारधारा उन तक पहुंचाने का काम करें। क्योंकि भाजपा राजनैतिक दल होने के साथ ही समाज के उन मुद्दों और विषयों पर भी काम करता है, जो व्यक्ति के सामाजिक दायित्व से जुड़े होते हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में विशेष संपर्क अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भी संबोधित किया। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी भी मंचासीन थे।

विशेष संपर्क अभियान पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य :

श्री राव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार जनसेवा का कार्य कर रही है। आने वाले 25 वर्षों तक सेवा का यह क्रम निरंतर चलता रहे, इसके लिए हमें जनता के मिल रहे समर्थन को और बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास और कार्यक्षेत्र में अनेक लोग हैं, जो हमारी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित हैं। ऐसे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जब जिलों में प्रादेशिक नेता का प्रवास होता है तब इन प्रभावी लोगों के साथ आयोजन करें। उन्होंने कहा कि विशेष संपर्क अभियान पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस दृष्टि से आप स्वस्फूर्त होकर इस कार्य में जुटें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों को मिलाकर पूरे प्रदेश से लगभग तीन हजार से अधिक ऐसे प्रबुद्धजनों को चिन्हित करें, जो समाज में प्रभावी भूमिका रखते हो।

संगठन का साहित्य और सरकार की उपलब्धियां भेंट करें : हितानंद

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि विशेष संपर्क अभियान के लिए व्यापक तैयारियां करें। श्रेणीवार सूची तैयार करें और प्रत्येक 10 नामों पर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि विधानसभावार सूची तैयार हो और जब प्रबुद्धजनों से संपर्क के लिए जाएं तो पार्टी के वरिष्ठजनों द्वारा उन्हें संगठन का साहित्य और सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी भेंट करें।

राजनैतिक समीक्षा विभाग में भी करेंगे नवाचार :

विशेष संपर्क अभियान की बैठक के पश्चात मुरलीधर राव एवं हितानंद ने राजनैतिक समीक्षा विभाग की बैठक में विभाग की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विभाग के माध्यम से हमें की वोटर्स और समाज के प्रभावी लोगों तक पहुंचना है। प्रदेश की 65 हजार बूथ कमेटियां तक इसका काम पहुंचेगा। इस विभाग के माध्यम से होने वाला कार्य इनोवेटिव है जो अभी तक किसी प्रदेश में नहीं हुआ। जिस तरह बूथ विस्तारक योजना में हमने नवाचार किए उसी तरह राजनैतिक समीक्षा विभाग में भी नवाचार करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com