हाइलाइट्स
सेंट्रल बैंक के शाखा के मैनेजर को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया ट्रैप।
पीड़ित किसान से मांगी थी दस हजार रुपए की रिश्वत।
CBI Arrested Central Bank Branch Manager : डिंडोरी। मध्य प्रदेश के गोरखपुर में संचालित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक पर मंगलवार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि, शाखा प्रबंधक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है। अधिकारियों ने बताया कि, किसान की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत ने पीड़ित किसान से 'किसान क्रेडिट कार्ड' के लिए कुल दस हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित किसान सत्यम दुबे ने बड़े अधिकारियों से की थी। किसान सत्यम की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई की टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रबंधक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसके किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाकर 1 लाख 67 हजार करने के एवज में आरोपित बैंक मैनेजर ने उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके अलावा बैंक मैनेजर आये दिन परेशान करता रहता है। अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी बैंक मैनेजर ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए तो उसे तुरंत पकड़ लिया गया और उसके हाथ पानी में डुबोने पर रंगे हुए निकले। फिलहाल आरोपी मैनेजर से गाड़ासरई के रेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर आगे कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।