एमपी में बीजेपी का धुआंधार प्रचार...आज इन जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज की जनसभा
हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर
आज मुख्यमंत्री कई जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे
जानें सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम...
MP Election 2023: एमपी चुनाव से पहले नेता एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं। ऐसे में नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। वही आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई जिलों में हुंकार भरेंगे, यहां जानें पूरा कार्यक्रम...
सीएम इन जिलों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित :
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और परसवाड़ा, जबलपुर की सिहोरा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम-
सुबह सभा, बिजुरी, चचाई विद्दुत नगर, जिला अनूपपुर (वि.स. अनूपपुर )
दोपहर 12:15 बजे सभा, मंडला, जिला मंडला (वि.स. मंडला)
दोपहर 01:15 बजे सभा, गड़ी, जिला बालाघाट (वि.स. बैहर
दोपहर 02:15 बजे सभा, भरवेली, जिला बालाघाट (वि.स. बालाघाट)
दोपहर 03:10 बजे सभा, खैरलांजी, जिला बालाघाट (वि.स. वारासिवनी)
शाम 04:05 बजे सभा, कटंगी, जिला बालाघाट (वि.स. कटंगी)
शाम 05:25 बजे सभा, कुण्डम, जिला जबलपुर (वि.स. सीहोरा)
शाम 07:30 बजे सभा, चौक बाजार लाडली बहनों के साथ खरीदी, जिला भोपाल (वि.स. भोपाल उत्तर)
बता दें, एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा कई जिलों में विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।