MP में 25 जुलाई से बीजेपी निकालेगी संत रविदास जन जागरण यात्रा, नीमच से होगी शुरू

Sant Ravidas Jan Jagran Yatra: इस यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। इस दौरान रथ यात्रा निकाली जायेगी जिसका जगह-जगह पूजन होगा।
Sant Ravidas Jan Jagran Yatra
Sant Ravidas Jan Jagran YatraRaj Express
Published on
2 min read

हाईलाइट्स

  • 25 जुलाई से बीजेपी निकलेगी संत रविदास जन जागरण यात्रा।

  • यात्रा के दौरान लोगों द्वारा जगह- जगह रथयात्रा की पूजा करेंगे।

  • इस यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में किया जायेगा।

Sant Ravidas Jan Jagran Yatra: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां लगातार रैली और जनसभा का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश भाजपा संत रविदास जन जागरण यात्रा निकालने की तैयारी कर रही। यह यात्रा भाजपा 25 जुलाई से नीमच से शुरू करेगी। इस यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। इस दौरान रथ यात्रा निकाली जायगी जिसका जगह-जगह पूजन होगा।

जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के मार्गों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएं की जाएंगी। पहली यात्रा नीमच जिले के नीमच सिटी से शुरू होगी। दूसरी यात्रा धार जिले के माण्डव से प्रारंभ होगी। तीसरी यात्रा श्योपुर, चौथी यात्रा बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के बीजाटोला से प्रारंभ होगी। पांचवी यात्रा सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को प्रारंभ होगी। यह सभी यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी। सागर में समारोहपूर्वक इनका समापन होगा। यह यात्राएं प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है।

सागर में बनने वाले संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिये 25 जुलाई से प्रदेश के 5 स्थानों से जन-जागरण यात्रा शुरू होगी। जन-जागरण यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिये जन-सामान्य से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जायेगा। यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी चलेगा। रथ में संत रविदास जी का चित्र, पादुका और कलश भी रहेगा, जिनका जगह-जगह पर पूजन होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियों का उल्लेख किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com