MP BJP अब बयानवीरों पर लेगी सख्त एक्शन
MP BJP अब बयानवीरों पर लेगी सख्त एक्शनRE-Bhopal

BJP अब बयानवीरों पर लेगी सख्त एक्शन, कोर ग्रुप की बैठक में एक सैकड़ा सीटों को लेकर मंथन

Madhyapradesh Bjp Politics: बैठक में पार्टी ने एसी 103 आकांक्षी सीटों पर मंथन किया। इसमें से 50 सीट ऐसी है, जहां भाजपा पिछले चुनाव में दस हजार मतोंं के अंतर से पराजित हुई हे।
Published on

भोपाल। आगामी चुनाव में हारी हुई सीटों पर विजय प्राप्त करने और बयानवीर नेताओं पर एक्शन लेने को निर्णय के साथ भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की बैठक सोमवार देर रात को प्रदेश कार्यालय मे हुई। बैठक में पिछलें दिनों पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालें नेताओं पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि ऐसे नेताओं को अब कोई समझाईश नही दी जाएगी। वही पिछलें दिनों दो मंत्रियों द्वारा एक अन्य मंत्री की शिकायत करने के मामलें में कमेटी ने नाराजगी जाहिर करतें हुए भविष्य में ऐसे किसी मामलें को पार्टी के भीतर ही सुलझाने की बात कही।

आंकाक्षी सीटों को लेकर रणनीति बनाने की बात

बैठक में पार्टी ने 103 आकांक्षी सीटों पर मंथन किया। इसमें से 50 सीट ऐसी है, जहां भाजपा पिछले चुनाव में दस हजार मतोंं के अंतर से पराजित हुई हे। इसके अलावा दो दर्जन सीट ऐसी है जहां पार्टी सौ से चार हजार मतों से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक दर्जन ऐसी सीट जिस पर पार्टी को पांच से छ: हजार वोटो से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। पार्टी का मानना है कि इभी भी करीब पचास सीट ऐसी है जहां स्थिति बेहतर नही हो सकी है। इसी के साथ यह भी चर्चा की गई कि जो सीट पार्टी के खातें मे अभी है उनपर भी फोकस बना रहना चाहिए कही आकांक्षी सीट के कारण जीती हुई सीट हाथ से न निकल जाए।

अब नही होगा मंत्रिमंडल विस्तार

कोर ग्रुप की बैठक में आगामी चुनाव में चार से पांच माह का समय शेष रहने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी विराम लगा दिया है। बैठक में तय किया गया कि अब किसी तरह का न तो विस्तार होगा न ही किसी मंत्री के विभाग में कोई फेरबदल किया जाएगा। साथ ही संगठन मंत्रियों के काम में कोई बदलाब नही होगा। अब पार्टी इसी मंंत्र पर काम करेगी।

घर-घर संपर्क अभियान

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि बैठक में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर व्यापक स्तर पर अभियान देश भर में करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश भर में भी कल से इस अभियान को लेकर व्यापक तैयारिया की है उसी को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की योजनाओं, राज्य सरकार का विकास, घर घर सपंर्क अभियान में लेकर जाएगें। लाड़ली बहना योजना 1 तारीख से महिला मोर्चा,और पार्टी घर घर अभियान में लगेगी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com