यूपी में 2017 में ही लग चुका है भाजपा का टीका : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्य प्रदेश : प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका बताने पर कड़ा हमला बोला है।
यूपी में 2017 में ही लग चुका है भाजपा का टीका : डॉ. मिश्रा
यूपी में 2017 में ही लग चुका है भाजपा का टीका : डॉ. मिश्राSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को भाजपा का टीका बताने पर कड़ा हमला बोला है। डॉ. मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी को टीका नहीं टिप्पणी चाहिए। उत्तर प्रदेश में 2017 में भाजपा का टीका लग चुका है। उसका असर पांच साल तक रहेगा। 2022 में फिर टीका लगेगा भाजपा का। उसका असर फिर पांच साल रहेगा।

डॉ. मिश्रा ने सोमवार को यहां मीडिया के चर्चा में कहा कि अखिलेश जी को समझना चाहिए कि यह टीका कोरोना वैक्सीन का है। इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। अखिलेश जी कभी तो तारीफ करना सीखो। आप सिर्फ वैक्सीन के टीका पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर उस अच्छे कार्य पर सवाल खड़े करती है, जो राष्ट्र हित में होता है। वैक्सीन के टीकाकरण की मॉक ड्रिल पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि असल में यह लोग सवाली और बवाली हैं। इनका मकसद पहले सवाल फिर बवाल खड़ा करना है। भ्रम फैलाकर तनाव पैदा करना विपक्षियों का शगल है। अब ट्वीट करने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं। डॉ. मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए प्रशासनिक कसावट जरूरी है इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री जी आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा कर रहे हैं। मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री जी मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने बर्ड-फ्लू के मामले में कहा कि सरकार सतत निगरानी रख रही है। इसे प्रदेश में फैलने नहीं देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com