पूर्व सीएम द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दी गई धमकी- भाजपा

इंदौर, मध्य प्रदेश : कमलनाथ का बयान शहादत देने व सेवा करने वालों प्रशासिक व पुलिस कर्मचारी, चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टॉफ तथा स्वयसेवी संगठनों का अपमान है।
पूर्व सीएम द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दी गई धमकी- भाजपा
पूर्व सीएम द्वारा शासकीय कर्मचारियों को दी गई धमकी- भाजपाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्य प्रदेश। आज जिस दौर में कोरोना वाईरस का अक्रमण हुआ है समस्त शासकीय कर्मचारी अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को छोड़कर कोरोना से लड़ने वाली जनता के साथ ढाल बनकर खड़े हैं। उन शासकीय कर्मचारियों, चिकित्सकों, परोमेडिकल स्टॉफ, पुलिस और स्वयं सेवी संगठन की सेवा तथा बलिदान को कांग्रेस के नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की खुली धमकी शर्मनाक है, अपनी निश्चित हार से बोखलाकर सरकारी तंत्र को धमकी देने का यह मामला बेहद शर्मनाक और घृणित है।

यह बयान केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, साँवेर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर एवं उपचुनाव संचालक मधु वर्मा ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का बयान शहादत देने व सेवा करने वालों प्रशासिक व पुलिस कर्मचारी, चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टॉफ तथा स्वंयसेवी संगठनों का अपमान है।

कमलनाथ का यह प्रलाप कोरोना महामारी के इस महासंकट में प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जो सेवा, त्याग, समर्पण और अपनी जान की परवाह ना करते हुए जो सराहनीय कार्य किये हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की उक्त टिप्पणी उनके कार्यों का अपमान है। कमलनाथ का यह प्रलाप कांग्रेस का असली चेहरा व चरित्र को उजागर करता है। कमलनाथजी अधिकारियों को डराकर आप चुनाव जीत जायेंगे ये आपका मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा दु:स्वप्न है, आप अपने संगठन को जगाने में अपनी उर्जा लगाईये।

भाजपा जिला अध्यक्ष सोनकर ने कहा कि ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारियों को डराकर कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा की जा रही सेवा, समर्पण और त्याग का अपमान करके आप उनके मनोबल को तोडने की कोशिश ना करे, मध्यप्रदेश के अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षतापूर्ण सेवाएं देंगे ही जैसी की उन्होंने पूरे कोरोनाकाल में दी है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की जनता अधिकारियों को दी जाने वाली धमकियां और इस अपमान को बर्दास्त नहीं करेगी, आज आवश्यकता शासकीय कर्मचारियों की पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाने की है, ये आपके ट्रांसफर उद्योग वाली सरकार नहीं है। ये भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी सरकार है।

उन्होंने कहा कि सांवेर की जनता किसी भी जनसेवक का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और आपके द्वारा किये गये इस अपमान का बदला आने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीताकर लेगी। आपके द्वारा अधिकारियों को दी गई धमकी आपके संस्कार और कांग्रेस के चरित्र को उजागर करती है। इससे कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com