JP Nadda in MP
JP Nadda in MPPriyanka Yadav-RE

MP दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda, रीवा में चार जनसभाओं को करेंगे संबोधित

JP Nadda Visits MP: आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश आ रहे हैं, इस दौरान वे रीवा जिले में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चुनाव से पहले नेता एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे

  • आज मध्यप्रदेश आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • जेपी नड्डा रीवा जिले में कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित

JP Nadda Visits MP: एमपी में चुनाव से पहले नेता एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश आ रहे हैं, इस दौरान वे रीवा जिले में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

रीवा में आज जेपी नड्डा की ताबड़तोड़ जनसभाएं:

शुक्रवार यानी आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के रीवा में चुनावी प्रचार करेंगे। इस दौरान नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं एवं तीन रोड शो के साथ संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11.15 बजे रीवा पहुंचेंगे, रीवा की त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुनरी में जनसभा को संबोधित करेंगे वही दोपहर में चुनरी गांव में, सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जावा और सिरमौर में रोड शो करेंगे। इसके बाद जावा में रथ सभा, सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे, देर शाम 7 बजे रीवा में विशाल चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित। रात 9.30 बजे होटल सायाजी रीवा में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मध्य प्रदेश के रीवा आगमन पर हार्दिक अभिनंदन।

BJP

जेपी नड्डा
जेपी नड्डाSocial Media

बताते चलें, मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 230 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com