श्योपुर में भाजपा विधायक के बेटों की दबंगई आई सामने, कांग्रेस नेता सलूजा ने कसा तंज
श्योपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, बीजेपी विधायक के बेटों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक के बेटों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
BJP विधायक के बेटों ने वन चौकी में घुसकर वन कर्मियों के साथ की मारपीट :
ये घटना बुढेरा वन रेंज की पिपरानी चौकी में हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों की दबंगई सामने आई है। गुरुवार रात भाजपा विधायक के बेटों ने साथियों के साथ वन चौकी में घुसकर वन कर्मियों के साथ मारपीट की है। इस मामले में वनकर्मियों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की।
खबर मिली है कि, पहले भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज ने चौकी में पदस्थ वन कर्मियों से बहस शुरू की, इसके बाद उसने फोन लगाकर अपने भाई दीनदयाल आदिवासी और अन्य साथियों को बुलाकर मौजूद वनकर्मी रामराज सिंह, ऋषभ शर्मा और वाहन चालक हसन खान के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में SDOP का कहना- उक्त घटना के संबंध में बुढेरा रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी का आवेदन मिला है, जिसकी जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित वनकर्मी ने बताया-
पीड़ित वनकर्मी ने बताया कि पिपरानी चौकी पर हमारी ड्यूटी लगी हुई है। विजयपुर विधानसभा सीट से BJP विधायक के बेटे वन चौकी आए और मेरे साथ मौजूद एक और वनकर्मी के साथ मारपीट की। मैंने रोकने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट की गई, हमें जान से मारने की धमकी दी गई।
विधायक सीताराम के बेटों ने हमारे साथ मारपीट की है उन्होंने कहा कि हमें अवैध कटाई और खनन से तुम लोग रोकते हो
पीड़ित वनकर्मी, श्योपुर, मध्य प्रदेश
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कसा तंज :
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने शिवराज सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने करारा तंज कसते हुए कहा- सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो श्योपुर के भाजपा विधायक के बेटों की दबंगई व वन चौकी पर वनकर्मियों के साथ की मारपीट का बताया जा रहा है, वनकर्मियों का आरोप है कि जंगल से पत्थर, लकड़ी और रेत ले जाने से रोका तो की मारपीट, मामाजी इनके घर बुलडोज़र कब चलेगा…
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।