राज ए्क्सप्रेस। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक और विधायकों और मंत्रियों की बयानबाजी के दौर में बीजेपी विधायक का बयान एक बार फिर चर्चा में आया है जहां उन्होंने बीजेपी पार्टी की ओर कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए कही बात। इस बीच विधायक पाठक ने कहा कि, मुझ पर बहुत दबाव है, मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा कभी नहीं छोड़ूंगा। उनके इस बयान के सामने आने से पहले हाल ही में उमरिया जिले के बांधवगढ़ पार्क में स्थित रिसॉर्ट पर अतिक्रमण के चलते बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी। जिसके बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया।
मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा कभी नहीं छोड़ूंगा - विधायक पाठक
इस संबंध में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संजय पाठक ने बयान जारी करते हुए कहा कि, मुझ पर बहुत दबाव है। मुझे भाजपा छोड़ने और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है, अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। मेरी जान को लगातार खतरा है। मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा कभी नहीं छोड़ूंगा। साथ ही बांधवगढ़ में स्थित रिसॉर्ट में की गई कार्रवाई पर कहा कि, यह सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।
अतिक्रमण के तहत की गई कार्यवाही
बता दें कि, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक के ताला जोन में अवैध रिसोर्ट सायना इंटरनेशन को तोड़ने की कार्यवाही शनिवार की सुबह कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध अधिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
पहले कर चुके विधायक सनसनीखेज खुलासा
बता दें कि, जबलपुर कलेक्टर द्वारा खदान सील करने और सीएम हाउस पहुंचने की खबरों के बीच बीजेपी विधायक संजय पाठक के द्वारा वीडियो जारी कर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें विधायक पाठक ने कहा कि, जिस तरह से सरकार मेरे खिलाफ काम कर रही है उससे मेरी हत्या भी हो सकती है, अपने फायदे के लिए यह लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं, मेरे खिलाफ कार्रवाई तो शुरू हो ही गई है। वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं कल किसी से नहीं मिला जिस तरह की खबरें आ रही है कि मैं सीएम हाउस में था वह पूरी तरह से असत्य है।साथ ही मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि, मेरे द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर फिलहाल आराम दे, मैं किसी कांग्रेेस के वरिष्ठ मंत्री से मिलने नहीं गया, बीजेपी से हूं और आगे भी बीजेपी में ही रहूंगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।