बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने बदला रुख, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश की राजनीति में हॉर्स ट्रेडिंग मसले का दौर और हाईवोल्टेज ड्रामे में एक के बाद आ रहे हैं नए मोड़, अब बीजेपी विधायक त्रिपाठी का बदला रूख।
बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने बदला रुख
बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने बदला रुखDeepika Pal - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बीते दिनों से शुरू हुए हॉर्स ट्रेडिंग सियासी महाड्रामे में आए दिन एक के बाद नए मोड़ सामने आते जा रहे हैं, जहां पहले वापस आए सपा-बसपा विधायकों ने इस ड्रामे की परतें खोलीं तो वहीं इस बीच कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दिया, इसके आगे अब बीजेपी में भी मुश्किलें शुरू होने वाली हैं। इसके चलते ही बीते गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पहुंचकर बैठक की तो वहीं उनके द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

बीजेपी विधायक पहुंचे सीएम हाउस

इस संबंध में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के साथ ही बीजेपी के अन्य दो विधायक भी संजय पाठक और शरद कोल भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। संभवत: इस बैठक में पलटवार की रणनीति पर चर्चा चलती रही। साथ ही बता दें कि, तीनों विधायकों को पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल सीएम हाउस लेकर पहुंचे। सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, विजय लक्ष्मी साधौ, पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और रणवीर जाटव समेत कई दिग्गज मौजूद थे।

सर्वधर्म समभाव की जो चर्चा करता है मैं उसके साथ हूं- त्रिपाठी

बैठक के बाद सीएम हाउस से बाहर निकालने के बाद मीडिया के सामने बयान देते हुए बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि, मैं सीएम से मिलने आया था, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया मैं अपने क्षेत्र के कामों की चर्चा करने मुख्यमंत्री से मिलने आया था सर्वधर्म समभाव की जो चर्चा करता है मैं उसके साथ हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com