भोपाल में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, सोमवार को तय होगा 'मुख्यमंत्री' का नाम!
हाइलाइट्स :
सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस होगा खत्म
भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बुलाई गई बैठक
इस बैठक में तय होगा 'मुख्यमंत्री' का नाम!
MP News: एमपी में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है, ऐसे में कई दिग्गज नेताओं के नाम सीएम की रेस में आगे चल रहे है। अब देखना ये है कि, आखिर किस फार्मूले पर 'फिट' होगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा। क्योंकि "मप्र में मुख्यमंत्री कौन होगा" को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
'मुख्यमंत्री कौन’ पर सोमवार को होगी बैठक:
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम सात बजे बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। इस बैठक के बाद ही अब तस्वीर साफ होगी।
बता दें, तीन दिसंबर को चार राज्यों के चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बहुमत हासिल किया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अभी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, इस बीच सीएम की कुर्सी के दावेदारों के नाम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।