कमलनाथ छिंदवाड़ा में कठिनाई में हैं अगर वह वहां हार जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा: रविशंकर प्रसाद
हाइलाइट्स :
भोपाल में आयोजित भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज कसा
रविशंकर प्रसाद ने कहा- कांग्रेस की मानसिकता ही खतरे की है
भोपाल, मध्यप्रदेश। "मैं कल छिंदवाड़ा गया था...कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में कठिनाई में हैं। अगर वह वहां हार जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, वहां एक मेरे अवलोकन के अनुसार वे हताशा भरी लड़ाई लड़ रहे है" ये बात आज बाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है।
छिंदवाड़ा में मुंह की खाएंगे कमलनाथ
रविशंकर प्रसाद
भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता को रविशंकर प्रसाद ने किया संबोधित
बता दें, आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और कहा- हमास के पक्ष में बोलने वाली कांग्रेस सनातन के घोर अपमान पर चुप है! कमलनाथ जी जवाब दीजिए, जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने कहा था कि बाबरी मस्जिद दोबारा बनेगी तो आप चुप क्यों थे? सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है! मध्य प्रदेश कांग्रेस में कुर्ता फाड़ राजनीति चलने की वजह कांग्रेस के बड़े नेताओं में सद्भाव और सहमति का अभाव है।
कांग्रेस की मानसिकता ही खतरे की है।
रविशंकर प्रसाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, बीते दिनों से MP के दौरे पर हूं। एमपी में बीजेपी अपनी विकास यात्रा के कीर्तिमान के कारण फिर जीत हासिल करेगी। साथ ही कांग्रेस सत्ता में आई तो सनातन पर खतरा होगा के सवाल पर रविशंकर ने कहा कि- सनातन चुनाव के कारण नहीं, मानसिकता के कारण खतरे में है। कर्नाटक में क्या बोला गया। कांग्रेस की मानसिकता ही खतरे की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।