BJP नेता ने कमलनाथ को दी चुनौती
BJP नेता ने कमलनाथ को दी चुनौतीSocial Media

BJP नेता ने कमलनाथ को दी चुनौती, कहा- अगर उनमें राजनीतिक इच्छा शक्ति है तो वो मेरे आरोपों का जवाब दें

MP Politics: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा-आज मैं उनको (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ) चुनौती देते हुए कहता हूं कि अगर उनमें राजनीतिक इच्छा शक्ति है तो वो मेरे आरोपों का जवाब दें।
Published on

हाइलाइट्स:

  • चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी चरम पर

  • अब बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया है

  • बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने बयान देते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ को चुनौती

MP Politics: मध्‍यप्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी चरम पर है। इस बीच अब बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने बयान देते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ को चुनौती है।

बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा-

छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- आज मैं उनको (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ) चुनौती देते हुए कहता हूं कि अगर उनमें राजनीतिक इच्छा शक्ति है तो वो मेरे आरोपों का जवाब दें कि वो थके हुए नेता हैं, वो एक किमी चल नहीं सकते हैं, वो नहीं चल सकते हैं तो वो अपने संतान को चला दें।

दूसरा आरोप- अगर वो किसी भी जिले में कांग्रेस की बैठक लेने गए हो तो उसका भी जवाब दें...ये वहीं कमलनाथ हैं जिन्होंने कहा था हम 6 महीने पहले अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे लेकिन उन्होंने 32 दिन पहले घोषित किया और उसके बाद इस्तीफे की लाइन लग गई। ये कांग्रेस का सच है 2023 में 7 विधानसभा है हम सातों पर विजय हासिल करेंगे।

इसके बाद इजराइल-हमास युद्ध पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर भी केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने तंज कसा है। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- "मुझे उनके बयान पर आपत्ति है। किसी देश की विदेश नीति सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और इसी आधार पर पीएम या विदेश मंत्री अपनी राय देते हैं। उनके (शरद पवार) बयान की निंदा होनी चाहिए।...इस मामले पर पीएम ने जो कहा है वही देश की विदेश नीति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com