BJP Jan Ashirwad Yatra 2023
BJP Jan Ashirwad Yatra 2023Raj Express

BJP Jan Ashirwad Yatra: मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा-स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रही भाजपा

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इस समय जी- तोड़ मेहनत कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2023 के चुनाव में भी प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे और बहुमत से सरकार बनाएंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश में 2003 के पहले पांच मेडिकल कॉलेज थे वह आज बढ़कर 25 हो गए ।

  • प्रति व्यक्ति आय 11000 रुपए थी बढ़कर 140000 रुपए हो गई है।

  • भाजपा हमेशा परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के खिलाफ रही।

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश । 2003 में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी, तो हमने संकल्प लिया था कि गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य करेंगे। उसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। 2003 में जहां प्रति व्यक्ति आय 11000 रुपए थी वह आज बढ़कर 140000 रुपए हो गई है। प्रदेश में जहां 2003 के पहले पांच मेडिकल कॉलेज थे वह आज बढ़कर 25 हो गए हैं। हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाया जाए। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्रसिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं:

केंद्रीय मंत्री तोमर जन अशीर्वावाद यात्रा में भाग लेने के लिए शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान एयरस्ट्रिप पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है। जिले के इन्हीं कार्यकर्ताओं ने पहले भी छिंदवाड़ा की सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाया है, लोकसभा का चुनाव भी इन्हीं कार्यकर्ताओं ने जीता है।

विश्वास है कि हम 2023 के चुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे :

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इस समय जी- तोड़ मेहनत कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2023 के चुनाव में भी प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे और बहुमत से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के खिलाफ रही है। संसद के विशेष सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि संसद का यह विशेष सत्र राष्ट्र हित में रहेगा। विपक्ष को इससे इतना नहीं घबराना चाहिए और ना ही झूठा प्रचार करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com