कमलनाथ के खिलाफ धार्मिक भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत
कमलनाथ के खिलाफ धार्मिक भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायतRaj Express

कमलनाथ के खिलाफ धार्मिक उन्माद को लेकर भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत, की ट्विटर अकाउंट बेन करने की मांग

Madhya Pradesh Election 2023 : पुराने भोपाल शहर में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा देर रात एकत्र होकर चुनाव प्रचार करने की शिकायत की है।
Published on

हाइलाइट्स

  • कमलनाथ धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे, सभा पर रोक लगायी जाए।

  • भोपाल शहर में विशेष समुदाय द्वारा देर रात एकत्रित होकर किया जा रहा चुनाव प्रचार।

  • हरदा के कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन द्वारा नशीले पदार्थों को लेकर दिए बयान की चुनाव आयोग में शिकायत।

Madhya Pradesh Election 2023 : भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव के समय धार्मिक उन्माद फैलाने की शिकायत की है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर भी 3 दिसम्बर तक प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। वहीं पुराने भोपाल शहर में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा देर रात एकत्र होकर चुनाव प्रचार करने की शिकायत की है।

भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर हैंडल (वर्तमान में एक्स) पर 12 नवंबर 2023 को सुबह एक ट्वीट किया गया है। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत एक्स हैंडल से गौ हत्या जैसे पाप से संबंधित किए गए उक्त ट्वीट में ऐसे शब्दों का उपयोग किया गया है, जिसका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है। कांग्रेस पार्टी का उक्त ट्वीट मध्यप्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है। कांग्रेस के अधिकृत एक्स हैंडलर से उक्त ट्वीट होने के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए और 3 दिसंबर 2023 तक मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

एक अन्य शिकायत में भाजपा ने कहा कि, भोपाल के इब्राहिमपुरा, जहांगीराबाद, कोह-ए-फिजा, इब्राहिमगंज, काजीकैंप आदि स्थानों पर देर रात दो बजे तक दुकाने खुली रहती हैं और स्थानीय लोग समूह में एकत्रित होकर चुनावी रणनीति बनाते हैं। रात दो बजे सड़क पर एकत्रित होकर चुनावी रणनीति बनाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने रात दस बजे दुकानें बंद कराने की मांग की है।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन के बयान की जांच की मांग

भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हरदा जिले में एक अधिकृत अधिकारी नियुक्त कर कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर में एमडी ड्रग्स, अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री को लेकर दिए गए बयान की जांच और सार्वजनिक भाषण देने पर प्रतिबंधित लगाने की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि हरदा जिले का ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां एमडी ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ न पाए जाते हैं। सुरेंद्र जैन के उक्त बयान के बाद चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए एक प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर इस मामले की जांच कराई जाए। साथ ही यदि सुरेंद्र जैन ने ऐसी कोई जानकारी छिपाई है तो उनपर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 19, 24 और 27ए के प्रावधानों के अनुसार, कानूनी कार्यवाही की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे।

कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह की पत्नी द्वारा रूपए बांटने पर शिकायत

अन्य शिकायत में भाजपा ने छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह द्वारा पत्नी के माध्यम से रूपए बांटने की शिकायत की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में भाजपा ने कहा कि कार्तिक स्नान के बाद क्षेत्र की बहनों को जो कि उस क्षेत्र की मतदाता हैं, उन्हें एकत्रित कर धार्मिक आधार पर योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर धनराशि बांटी गई है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अतः कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह का नामांकन निरस्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com