कांग्रेस ने ऐसे नेताओं पर भी लगाया दांव जो दूसरे दल से आए और कुछ ने निर्दलीय भी लड़ा था चुनाव
हाइलाइट्स :
कांग्रेस ने नए चेहरों को भी टिकट दिया है।
किरण अहिरवार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया था।
साहब सिंह गुर्जर पिछला चुनाव BSP के टिकट पर लड़े थे ।
भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों की सूची में ऐसे नेताओं पर भी दांव लगाया है, जो किसी अन्य दल से कांग्रेस में शामिल हुए है। इसके अलवा कुछ ऐसे भी नेता हैं जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा है। कांग्रेस ने नए चेहरों को भी टिकट दिया है।
अन्य दल से चुनाव लड़ चुके हैं नेता अब कांग्रेस उम्मीदवार
प्रदीप खटिक 2018 का विधानसभा हटा चुनाव निर्दलीय के रूप मे लड़ चुके हैं।
जीवन लाल सिध्दार्थ पिछला विधानसभा चुनाव गुनौर सीट से BSP के टिकट पर लड़ चुके हैं।
कपिध्वज सिंह 2018 का चुनाव गुढ़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ चुके हैं। इस चुनाव मे इन्हें कांग्रेस पार्टी से ज्यादा वोट मिले फिर भी इन्हे हार का सामना करना पड़ा।
सिंधू विक्रम सिंह ने 2018 के चुनाव में शमशाबाद से निर्दलीय के रूप मे नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया था।
साहब सिंह गुर्जर पिछला चुनाव BSP के टिकट पर लड़े जिसमें उन्हें हार मिली थी लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
रूपाली बारे पंधाना सीट से 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। जिसमें उन्हें हार मिली।
नरेन्द्र पटेल ने भारतीय डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उदयपुरा विधानसभा सीट से 2018 का चुनाव लड़ा।
राजन मंडलोई ने सेंधवा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें हार मिली।
केदार डाबर ने पिछला चुनाव भगवानपुरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था , जिसमें उनको विजय मिली थी।
दिनेश जैन भी इससे पहले 2018 विधानसभा चुनाव में महिदपुर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
कमल चौहान आष्टा विधानसभा से 2018 में प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी का टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
बीजेपी और सपा से आए नेताओं को टिकट
रश्मि सिंह पटेल-नागौद - बीजेपी
बोध सिंह भगत-कटंगी -बीजेपी
नीरज शर्मा-सुरखी-बीजेपी
अवधेश नायक-दतिया- बीजेपी
राव यादवेंद्र सिंह यादव-मुंगावली बीजेपी
बैजनाथ यादव-कोलारस-बीजेपी
अनुभा मुंजारे-बालाघाट -सपा
यह नए चेहरों में शामिल
मध्यप्रदेश मे कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें नए चेहरे एकता ठाकुर- सिहोरा , शशांक सक्सेना-सीहोर, राहुल भदौरिया-मेहगांव, ऋषि जायसवाल-बमोरी, हरीबाबू राय-अशोकनगर, हरप्रसाद अनुरागी- चंदला, चरण सिंह यादव-विजावर, रमेश सिंह-अनूपपुर, आनंद पंजवानी-सिवनी, राहुल उइके-घोराडोंगरी, मनोज शुक्ला-नरेला, विक्रम मस्ताल शर्मा -बुधनी,भेरू सिंह बापू-सुसनेर, नरेन्द्र पटेल-बड़वाह, चिन्तामणि चौकसे-इंदौर-2, राजा मंधवानी-इंदौर-4, रीना बौरासी-सांवेर, दिनेश जैन-महिदपुर, माया राजेश त्रिवेदी-उज्जैन उत्तर, विपिन जैन-मंदसौर शामिल हैं। किरण अहिरवार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया था, लेकिन इन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीकमगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।