Birth Anniversary: आज प्रणब मुखर्जी और मधुकर दत्तात्रेय देवरस की जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
Birth Anniversary: आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक परम श्रद्धेय मधुकर दत्तात्रेय देवरस की जयंती है। प्रणब मुखर्जी और मधुकर दत्तात्रेय देवरस की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें याद कर नमन किया है।
प्रणब मुखर्जी को याद कर सीएम ने किया नमन:
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं, कठिन परिस्थितियों में भी राजनीति के उच्च आदर्शों का पालन करने वाले आप जैसे नेता सदैव युवाओं के प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।
11 दिसंबर 1935 में हुआ था प्रणब मुखर्जी का जन्म :
बता दें, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर1935 को हुआ था। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव के रहने वाले थे और 15 जून 2012 को देश के राष्ट्रपति बने थे। काफी प्रभावी राजनीतिज्ञ रहे प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी और भारत सरकार की समस्याओं को सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
मधुकर दत्तात्रेय देवरस जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं: सीएम
परम श्रद्धेय मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट पर लिखा- राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए अपने जीवन का हर क्षण अर्पित कर देने वाले RSS के तृतीय सरसंघचालक, परम श्रद्धेय मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं आपके राष्ट्रवादी विचार सदैव देश और समाज के उन्नति के लिए हम सबको प्रेरित करते रहेंगे।
11 दिसम्बर 1915 को नागपुर में हुआ था बाला साहब देवरस का जन्म
बता दें, बाला साहब देवरस का जन्म 11 दिसम्बर 1915 को नागपुर में हुआ था। उनके पिता सरकारी कर्मचारी थे और नागपुर इतवारी में आपका निवास था। मधुकर दत्तात्रेय देवरस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक थे। वे 'बाला साहब देवरस' नाम से अधिक प्रसिद्ध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।