दुर्गावती देवी की जयंती और के. केलप्पन की पुण्यतिथि आज
दुर्गावती देवी की जयंती और के. केलप्पन की पुण्यतिथि आजSocial Media

श्रद्धेय दुर्गावती देवी की जयंती और के. केलप्पन की पुण्यतिथि आज, CM ने याद कर साझा किया यह संदेश

मध्यप्रदेश। आज आजादी की लड़ाई में अद्भुत साहस का परिचय देने वाली क्रांतिकारी दुर्गावती देवी की जयंती और भारतीय स्वाधीनता सेनानी, प्रसिद्ध सत्याग्रही, समाज सुधारक के. केलप्पन की पुण्यतिथि है।
Published on

हाइलाइट्स

  • आज दुर्गावती देवी की जयंती और के. केलप्पन की पुण्यतिथि

  • इस मौके पर देश उन्हें याद कर नमन रहा है

  • सीएम शिवराज ने याद कर साझा किया यह संदेश

मध्यप्रदेश। आज आजादी की लड़ाई में अद्भुत साहस का परिचय देने वाली क्रांतिकारी दुर्गावती देवी की जयंती और भारतीय स्वाधीनता सेनानी, प्रसिद्ध सत्याग्रही, समाज सुधारक के. केलप्पन की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

श्रद्धेय दुर्गावती देवी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन: CM

श्रद्धेय दुर्गावती देवी की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, महान क्रांतिकारी, श्रद्धेय दुर्गावती देवी "दुर्गा भाभी" जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। दुर्गा भाभी जी ने अपनी वीरता और कौशल से न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों का सहयोग किया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय भूमिका भी निभाई। राष्ट्र सेवा हेतु सर्वस्व अर्पित कर देने वाली आप जैसी देश की बेटियों पर माटी के कण-कण को सदैव गर्व रहेगा।

7 अक्टूबर सन 1907 को उत्तर प्रदेश में हुआ था दुर्गावती देवी का जन्म

दुर्गावती देवी का जन्म 7 अक्टूबर सन 1907 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के शहजादपुर में पंडित बांके बिहारी के यहाँ हुआ था। दुर्गावती देवी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी थीं।

के. केलप्पन की पुण्यतिथि:

वही, के. केलप्पन की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने कहा- "केरल के गांधी" के रूप में विख्यात, प्रसिद्ध स्वाधीनता सेनानी और समाज सुधारक के. केलप्पन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन, देश की आजादी से लेकर समाज के उत्थान में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

के. केलप्पन का निधन 7 अक्टूबर, 1971 में हुआ था

राष्ट्रभक्त के. केलप्पन का निधन 7 अक्टूबर, 1971 में हुआ था। केरल के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। ये महात्मा गाँधी से बहुत प्रभावित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com