सीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षणSocial Media

बीना: सीएम शिवराज ने निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

बीना, मध्यप्रदेश। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से निरंतर प्रयास जारी हैं, इस बीच आज CM शिवराज सिंह चौहान ने बीना में निर्माणाधीन अस्थाई कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया है।
Published on

बीना, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से निरंतर प्रयास जारी हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ बीना में निर्माणाधीन अस्थाई कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश :

एमपी के सीएम शिवराज ने कोरोना अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।, सीएम ने कहा कि बीना में ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता है परंतु सिलेण्डरों के माध्यम से इसका परिवहन नहीं किये जा सकने के कारण बीना में ही अस्पताल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। CM चौहान ने अस्पताल को समय-सीमा में प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के बाद पेट्रोलियम मंत्री एवं मुख्यमंत्री ली बैठक :

बता दें कि निरीक्षण के बाद पेट्रोलियम मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के अंदर मीटिंग हॉल में बैठक ली। इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में बताया गया कि प्रदेश का यह पहला आक्सीजन सप्लाई आधारित अस्पताल है। जहां पर मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पाईप लाईन रहेगी। यह अस्पताल सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है, यह अस्पताल साग़र, विदिशा, अशोकनगर और गुना सहित आसपास के जिलों के कोविड मरीजो के लिए उपयोगी साबित होगा। इसमें बीना रिफाईनरी की इंडस्ट्रियल आक्सीजन की कन्वर्ट कर मरीजों के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

CM ने कहा- 20 मई तक बीना में तैयार हो जाएगा अस्पताल :

वही बैठक में अधिकारियों ने कहा 20 मई तक अस्पताल तैयार हो जाएगा, इसके बाद अस्पताल का डोम देखा और शौचालय हर वार्ड के पास बनाने के दिए निर्देश। मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने की बात भी कही गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com