रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर
रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागरSocial Media

रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर- एंबुलेंस में ही नवजात की मौत

रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी के रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां दर्द से तड़पती महिला के नवजात की एम्बुलेंस में ही मौत हो गई।
Published on

रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी के अस्पताल से लापरवाही के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला को परिजन डिलेवरी के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा था ऐसे में समय से इलाज नहीं मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई।

गर्भवती का एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, नवजात की मौत:

ये मामला मनिकवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। बताया जा रहा है कि, दर्द से तड़पती महिला जिस एंबुलेंस में आई थी उसी में प्रसव हुआ, प्रसव होने के कुछ ही देर बाद नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद महिला काफी देर तक बिलखती रही।

महिला के परिजनों का कहना-

इस मामले में महिला के परिजनों का कहना है कि, रीवा के अस्पताल में ताला लगा था, ऐसे में शाम को प्रसव केंद्र पहुंची महिला को समय रहते उपचार नहीं मिला और दर्द से तड़पती महिला के बच्चे की मौत हो गई। खराब चिकित्सा व्यवस्था ने हमारे बच्चे की जान ली है। दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए। इधर इस मामले में CMHO डॉ. से लापरवाही को लेकर बात की गई तो डॉ. ने कहा- हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, इस मामले में कार्रवाई जरूर करेंगे।

बताते चलें कि, इन दिनों मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, इस कारण अधिकतर स्वास्थ केंद्रों और अस्पताल में स्टॉफ ही नहीं है, ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। बीते दिनों ही एमपी के डॉक्टरों ने हड़ताल कर काम बंद कर दिया था और एक साथ हड़ताल पर बैठ गए थे। जिसकी वजह से अस्पताल में सैकड़ों मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रीवा अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर
Doctors Strike: एमपी के इन जिलों में डॉक्टरों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं- मरीज हो रहे परेशान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com